नगरी में स्वागत समारोह: शत्रुहन सिंह साहू बोले- आप अधिवक्ता जितने सशक्त, न्याय उतना ही प्रखर

अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू को जीत की बधाई देते हुए स्टाफ
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में धमतरी जिले के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने शानदार जीत हासिल की है। सदस्य पद पर मिली इस ऐतिहासिक विजय के बाद वे 27 नवम्बर, शुक्रवार को नगरी पहुँचे, जहाँ अधिवक्ता समाज द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया। व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से उनका अभिवादन कर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
अपनी विजय पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुहन सिंह साहू ने कहा- यह जीत मेरी नहीं, हम सभी की जीत है। आपने जो भरोसा और सहयोग दिया है, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ। विधिज्ञ परिषद का अपना एक दायरा और जिम्मेदारियाँ होती हैं, जिनके अनुसार मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। आपके हर कार्य में सहयोग करूंगा, विधिक संवाद को मजबूत करेंगे और साथ मिलकर न्याय व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे।

कड़ी मेहनत लगन और सरल स्वभाव ने दिलाई सफलता
अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि, शत्रुहन सिंह साहू की कड़ी मेहनत, लगन और सरल व्यक्तित्व ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि नगरी की सप्तऋषि भूमि को अब जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।कार्यक्रम का समापन उत्साह, सौहार्द और बधाईयों के साथ हुआ।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता कुशालचंद जैन, गेवेंद्र पटेल, यशवंत साहू, उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति, सचिव तुलसीराम साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, जागेश सोलके, बी.एस. अग्रवाल, मोहित शांडिल्य, दिलीप शर्मा, राजेंद्र मिश्रा, अभिषेक जैन, खेमराज देवांगन, प्रमोद साहू, मुकेश सेमरे, मारुत गंजीर, यशवंत साहू गेवेद्र पटेल, सतवंत महिलांग- सहित समस्त अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
