धमतरी में लागू होगा यूनिफॉर्म एडवर्टाइजिंग पॉलिसी: हाईवे पर लगाए जाएंगे 25 यूनिपोल, निगम को हर साल मिलेंगे 59 लाख रुपये

धमतरी नगर पालिका ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
उमेश सिंह बशिस्ट- धमतरी। नगर निगम धमतरी ने शहर में विज्ञापनों के अवैध होर्डिंग्स हटाकर एक नई और व्यवस्थित विज्ञापन प्रणाली लागू करने की दिशा में बड़ी पहल की है। इसके तहत अब नगर के मुख्य मार्गों और स्टेट हाईवे के डिवाइडरों पर 25 यूनिपोल लगाए जाएंगे, जिससे निगम को प्रत्येक वर्ष लगभग 59 लाख रुपये का स्थायी राजस्व प्राप्त होगा। यह कार्य न केवल नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि शहर की सुंदरता और यातायात सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।
नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि, यूनिपोल लगाने का कार्य पूरी तरह से नियोजित ढंग से किया जा रहा है। सभी यूनिपोल सड़क के बीच डिवाइडर में मजबूती के साथ स्थापित किए जाएंगे, ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा या दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि यूनिपोल का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह सुरक्षित और मानकों के अनुरूप है। इससे शहर को आधुनिक विज्ञापन माध्यम तो मिलेगा ही, साथ ही आम नागरिकों को भी अव्यवस्थित प्रचार सामग्री से निजात मिलेगी।
शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे थे होर्डिंग्स
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से धमतरी शहर में अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनरों की भरमार देखने को मिल रही थी। ये होर्डिंग न केवल शहर की सौंदर्यता को बिगाड़ रहे थे, बल्कि कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनते थे। अचानक गिरने वाली होर्डिंगों से लोगों की जान को खतरा बना रहता था। इसके अलावा, इन अवैध विज्ञापनों से निगम को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान भी हो रहा था, क्योंकि निजी लोग अपनी सुविधानुसार प्रचार कर रहे थे।

सभी अवैध होर्डिंग्स हटाए गए
इन परिस्थितियों को देखते हुए नगर निगम ने एक विशेष अभियान चलाकर शहर के सभी प्रमुख स्थानों से अवैध विज्ञापन सामग्री हटाई। अब स्थिति यह है कि, शहर के किसी भी हिस्से में अवैध होर्डिंग दिखाई नहीं दे रहे हैं। निगम द्वारा यह स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है कि बिना पूर्व अनुमति किसी को भी सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर, बैनर या होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लागू होगी यूनिफॉर्म एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी
शहर में लागू हो रही यूनिफॉर्म एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी के तहत यह निर्णय लिया गया है कि केवल चिन्हित स्थानों पर ही विज्ञापन की अनुमति दी जाएगी, जिससे विज्ञापन व्यवस्था में पारदर्शिता और नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।
कंपनियां लगाएंगी क्रिकेट बाक्सेस
इस योजना के अंतर्गत यूनिपोल लगाने वाली कंपनियों को सीएसआर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत दो स्थानों पर आधुनिक क्रिकेट बॉक्स बनाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि, इन क्रिकेट बॉक्सों में शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम और गार्डन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि, इनमें से एक क्रिकेट बॉक्स एकलव्य खेल मैदान में लगभग तैयार हो चुका है। यह पहल स्थानीय युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। इससे उन्हें न केवल सुरक्षित और सुव्यवस्थित अभ्यास स्थल मिलेगा, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और मंच भी प्राप्त हो सकेगा।
योजना को मिल रही नगरवासियों की सराहना
नगर निगम की यह संयुक्त योजना जहां एक ओर राजस्व वृद्धि, यातायात सुरक्षा और शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर खेल विकास के लिए भी एक प्रेरणास्पद कदम मानी जा रही है। नगरवासियों ने भी निगम की इस पहल की सराहना की है।
