रीवागहन में असामाजिक तत्वों का घिनौना कृत्य: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर फेंकी मिट्टी, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

रीवागहन में असामाजिक तत्वों का घिनौना कृत्य: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर फेंकी मिट्टी, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
X

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर फेंकी मिट्टी 

ग्राम रीवागहन में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए एक शर्मनाक कृत्य से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

यशवंत साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम रीवागहन में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए एक शर्मनाक कृत्य से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। गांव में स्थापित भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्तियों ने मिट्टी फेंककर उसे ढँक दिया, जिससे ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रतिमा सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में स्थापित की गई थी। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अटल जी की प्रतिमा पर किसी ने मिट्टी फेंक दी है। इसकी सूचना तुरंत भाजपा कार्यकर्ताओं और पंचायत को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल रावां अध्यक्ष अमन राव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। उन्होंने इस कार्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, देश के पुरोधाओं की प्रतिमा का अपमान करना अत्यंत निंदनीय और घिनौना कृत्य है। यह न केवल अटल जी के प्रति असम्मान है, बल्कि राष्ट्र की गरिमा पर प्रहार है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अटल बिहारी वाजपेयी देश के गौरवशाली नेता- अमन राव
अमन राव ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी देश के गौरवशाली नेता, भारत रत्न और सुशासन के प्रणेता थे। उनकी प्रतिमा के साथ ऐसा व्यवहार करना देश की संस्कृति और आदर्शों का अपमान है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा की सफाई कर पुनः श्रद्धापूर्वक सजाया।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में कुर्रा गांव में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर समाज में असंतोष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने प्रशासन से निगरानी बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। घटना की सूचना संबंधित थाने में दी गई है, जहां पुलिस जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story