स्वदेशी की भावना का अनोखा उदाहरण: धमतरी में रंगोली के माध्यम से दिया गया ‘हर घर स्वदेशी’ संदेश

स्वदेशी की भावना का अनोखा उदाहरण
X

 रंगोली बना कर स्वदेशी की उपयोगिता का संदेश देते हुए

धमतरी के श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दीपावली और धनतेरस पर बनी आकर्षक सतरंगी रंगोली ने ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संदेश दिया।

यशवंत साहू- धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' के आह्वान को आत्मसात करते हुए धमतरी जिले में स्वदेशी भावना का अनोखा उदाहरण देखने को मिला।

इन्हीं भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए गुजराती कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में दीपावली और धनतेरस के पावन पर्व पर आज रंगोली बना कर स्वदेशी की उपयोगिता का संदेश देता हुआ आकर्षक सतरंगी छटा में चित्रकला उकेरा गया, जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए प्रेरणादायक होने के साथ-साथ देश के प्रति आस्था, निष्ठा व श्रद्धा का प्रगटीकरण कर रहा है।

विकसित राष्ट्र- 2047 की रख रहे नींव
जिसका माध्यम बने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री एवं सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने रंगोली को बनानें में अपना योगदान देकर देशभक्ति एवं राष्ट्र उत्थान का संदेश देने वाली अवनी यादव,भूमि यादव,मनीषा ध्रुव का सम्मान करते हुए उपस्थितजनों से आग्रहपूर्वक कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आत्मनिर्भर भारत के थीम और पवित्र सूत्रवाक्य को लेकर विकसित राष्ट्र- 2047 की नींव रख रहे हैं। जिसमें हम सबको योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए जिसका सशक्त और सार्थक माध्यम हमारे सार्वजनिक समारोह हमारे त्यौहार तथा हमारे जीवन के यादगार लम्हों को बनाया जा सकता है। यही वर्तमान समय में राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का भाव प्रकट करता है।

अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने क्षेत्रवासियों से किया आग्रह
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री और सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, दीपावली का यह अवसर भी हम सबको यही संदेश देते हुए अपने जीवन के प्रत्येक दिनचर्या के कार्यों में स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का समाविष्ट करना चाहिए। इससे ही देशवासियों का जीवन खुशहाल और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से नादू त्रिवेदी,हरि कटारिया,हर्ष तिवारी,राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम,कुलेश सोनी पार्षद,सरिता यादव पूर्व पार्षद, शुभाश शर्मा,विष्णु सिन्हा, केदार साहू आदि भक्त मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story