खटारा बस बनी तीर्थ यात्रियों के लिए खतरा: ट्रैवेल्स एजेंसी पर लापरवाही का लगाया आरोप, बुकिंग राशि वापस करने की मांग

बुकिंग राशि की मांग करते हुए सभी यात्री
सौम्या यादव- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धार्मिक आस्था की यात्रा दहशत में बदल गई। तीर्थ दर्शन के लिए निकले 54 श्रद्धालुओं की बस बीच रास्ते में बार-बार खराब होती रही और एक जगह पर टायर फटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खटारा हालत की बस में सफर कर रहे यात्रियों ने पूरी रात सड़क पर भटकते हुए गुजारी और आखिरकार जान जोखिम में डालकर वापस धमतरी लौटने को मजबूर हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के 54 यात्रियों ने विज्ञापन के जरिए एक टूर ट्रैवेल्स एजेंसी से तीर्थ यात्रा के लिए अनुबंध किया था। यात्रा के लिए फिंगेश्वर क्षेत्र के सतगुरु ट्रैवेल्स की बस भेजी गई, जो शुरू से ही तकनीकी खराबियों से जूझती रही। रास्ते में बस कई बार बंद हुई और आखिर में टायर फटने से यात्रियों की जान जान पर खतरा बन गया।
धमतरी जिले से तीर्थ यात्रा पर निकले 54 यात्रियों की खटारा बस बीच रास्ते में बार-बार खराब हुई। फिंगेश्वर क्षेत्र की बस का टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया। @DhamtariDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/aEU0IgDL9W
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 21, 2025
यात्रियों ने पूरी बुकिंग राशि वापस करने की मांग की
करीब 24 घंटे तक रात में इधर-उधर भटकने के बाद सभी यात्री सुरक्षित धमतरी वापस लौटे। घटना से आक्रोशित यात्रियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर बस संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यात्रियों ने ट्रैवेल्स एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरी बुकिंग राशि वापस करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
