धमतरी के जंगल में वन्य जीवन की हलचल: शावकों संग नज़र आए तेंदुए, हिरण का भी दुर्लभ वीडियो कैमरे में कैद

Sita River sanctuary
X

सीता नदी अभयारण्य से तेंदुए और हिरण का दुर्लभ वीडियो

धमतरी के सीता नदी अभयारण्य से वन विभाग ने दुर्लभ वीडियो जारी किए, जिनमें तेंदुए अपने शावकों संग है और साथ ही कई वन्य प्राणी जंगल में सक्रिय नजर आए।

सौम्या यादव - धमतरी। जंगल और वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध धमतरी जिले ने एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित किया है। जिले के सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र से कुछ दुर्लभ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें तेंदुए अपने शावकों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य वन्य प्राणी भी जंगल में सक्रिय दौड़-भाग करते दिखे। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी इन वीडियो ने जिले की जैव विविधता को फिर चर्चा में ला दिया है।

जंगल की समृद्ध जैव विविधता फिर सुर्खियों में
धमतरी लंबे समय से अपनी प्राकृतिक समृद्धि और वन्यजीवों की विविधता के लिए जाना जाता है। यहां के घने जंगल, जलस्रोत और शांत वातावरण कई दुर्लभ जीवों के प्राकृतिक आवास माने जाते हैं। यही वजह है कि समय-समय पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो इस क्षेत्र की जैव संपदा को उजागर करती हैं।

सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र से जारी हुए फुटेज
वन विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में दो तेंदुए अपने छोटे शावकों के साथ जंगल में देखे गए। इसके साथ ही हिरण और अन्य छोटे प्राणियों की गतिविधियां भी रिकॉर्ड हुई हैं। यह क्षेत्र वन्यजीवों के लिए सुरक्षित गलियारा होने के कारण यहां लगातार प्राणियों की आवाजाही बनी रहती है।

वन विभाग की निगरानी और संरक्षण प्रयास
संरक्षण कार्यों के सकारात्मक परिणाम भी इन वीडियो में दिखती बढ़ती वन्य सक्रियता से साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही विभाग क्षेत्र में अवैध शिकार और जंगल कटाई पर भी सख्त निगरानी बनाए हुए है।

स्थानीय लोगों में बढ़ी उत्सुकता
ऐसे वीडियो सामने आने से धमतरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चर्चा तेज हो जाती है। लोग इन दुर्लभ फुटेज को प्रकृति के करीब लाने वाला अवसर मानते हैं। इससे वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story