कुत्तों की संख्या बढ़ने से रोकने की बड़ी पहल: धमतरी में कुत्तों का होगा बधियाकरण, निगम ने पूरी की तैयारी

धमतरी में जल्द ही होगा कुत्ता बधियाकरण
यशवंत साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बढ़ती स्वान जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने एक बार फिर कमर कस ली है। कुत्तों के बधियाकरण कार्य के लिए नियुक्त हरियाणा की नैन फाउंडेशन एजेंसी अब फिर से सक्रिय हो गई है। नगर निगम की तरफ से कार्यादेश जारी किए जाने के बाद एजेंसी ने बीते सप्ताह कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
एजेंसी द्वारा निगम से कुत्तों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत जाली की व्यवस्था करने की मांग की गई थी। निगम ने तत्परता दिखाते हुए तय स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ जाली का निर्माण पूरा करवा लिया है। सोमवार तक जाली की मरम्मत कार्य पूरी होने की संभावना है, और मंगलवार या बुधवार से कुत्तों को पकड़ने का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।
बधियाकरण की प्रक्रिया तेजी होगी
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश ठाकुर ने बताया कि, बधियाकरण के बाद कुत्तों को विशेष निगरानी में रखा जाएगा और स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्हें उसी क्षेत्र में वापस छोड़ा जाएगा। इस प्रक्रिया से कुत्तों की अनियंत्रित संख्या पर लगाम लगेगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि, नगर निगम ने नैन फाउंडेशन को निविदा प्रक्रिया के माध्यम से जिम्मेदारी सौंपी थी। अब सभी तैयारियाँ पूरी होने के बाद शहर में एक बार फिर बधियाकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेंगे।
