शराब के नशे में बेटे ने की पिता की पिटाई: इलाज के दौरान बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में बेटे ने की पिता की पिटाई : इलाज के दौरान बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस थाना, पुरूर 

धमतरी में एक बेटे ने शराब के नशे में पिटाई कर दी। जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया।

यशवंत गंजीर- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। मौत का कारण कोई हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि उसके ही बेटे की बेरहमी बनी। बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरी निवासी 68 वर्षीय लक्ष्मु सोरी की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात घर में पारिवारिक विवाद हुआ जो इतना बढ़ा कि बेटा यशपाल सोरी जो शराब के नशे में था अपने पिता पर टूट पड़ा। उसने लात-घूंसों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि बुजुर्ग पिता अधमरा होकर बेहोश हो गए। गंभीर हालत में परिजनों ने लक्ष्मु सोरी को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन कई घंटों तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी यशपाल का अपने पिता के साथ पहले भी विवाद होता रहा था और कई बार मारपीट भी हो चुकी थी। लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ा कि उसने लात-घूंसों से पिटाई कर पिता को अधमरा कर दिया।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
गंभीर हालत में परिजनों ने बुजुर्ग को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं बालोद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुरूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस वारदात ने एक बार फिर इंसानियत और रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की जान ले ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story