बरबांधा में शिक्षकों और छात्रों का सम्मान: जिला पंचायत अध्यक्ष सार्वा बोले- ऐसी पढ़ाई हर स्कूल में होनी चाहिए

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा
X

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया सम्मानित 

धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के गांव बरबांधा से 40 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में, 25 विद्यार्थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित हो चुके हैं।

गोपी कश्यप- नगरी। नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह बरबांधा में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बरबांधा की सरपंच रुखमणी मरकाम ने की।

विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम, जनपद सदस्य मौसमी मंडावी, प्रधान पाठक कृष्ण कुमार कोटेन्द्र (प्रा.शा. जामपानी), हरीश कुमार निर्मलकर (प्रा.शा. गिधावा), सेवानिवृत्त व्याख्याता सगराम कोर्राम, सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी सुधदु राम मरकाम, सेवानिवृत्त आर्मी जवान दिलीप कुमार मरकाम, उच्च श्रेणी शिक्षक शिव कुमार साहू व श्री गोविंद राम निषाद, सिविल जज कांकेर सुश्री सुनीति नेताम, एवं डॉ. टीकम मरकाम सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों- महेश कुमार नेताम (बरबांधा), डोमार सिंह नेताम (जैतपुरी), कमितला ध्रुव (आमगांव) और लीलम्बर नागवंशी (भुरसीडोंगरी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।


विद्यार्थियों, शिक्षकों का जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों सम्मान
कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सार्वा द्वारा सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा- बरबांधा ने पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। यहां के विद्यार्थी न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी पढ़ाई हर स्कूल में होनी चाहिए।

शिक्षकों के समर्पण अभिभावकों के सहयोग की सराहना
उन्होंने शिक्षकों के समर्पण, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, बरबांधा की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए प्रेरणा है। ज्ञात हो कि, अब तक बरबांधा क्षेत्र के 40 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में तथा 25 विद्यार्थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित हो चुके हैं- जो शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र की उत्कृष्टता का प्रमाण है। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और गरिमा को और भी अधिक बढ़ा दिया।

इनकी भी रही मौजूदगी
इसके अलावा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों में ग्राम पटेल मंगउ राम मरकाम, शाला समिति अध्यक्ष बीजू राम नेताम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संदेश नेताम, तथा श्रमेश कुमार नेताम, रमेश कुमार पटेल, डामन कोर्राम, ताराचंद कोर्राम, भंवर सिंह कोर्राम, सरजू राम नेताम, रामसुंदर ठाकुर, संग्राम कोर्राम, पिलाराम कोर्राम, बहादुर कोर्राम, नंदलाल मरकाम आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story