वन विभाग की लापरवाही: बारनवापारा में विचरण कर रहा हाथियों का दल, लोग जान जोखिम में डाल बना रहे वीडियो

बारनवापारा में विचरण कर रहा हाथियों का दल, लोग जान जोखिम में डाल बना रहे वीडियो
X

देवगढ़ घाट में हाथियों का दल बना आकर्षण

देवगढ़ घाट में हाथियों का दल पहुंचा, लेकिन वन विभाग की निष्क्रियता से लोग खतरे की परवाह किए बिना नजदीक जाकर वीडियो बना रहे है, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बारनवापारा वन क्षेत्र के देवगढ़ घाट इलाके में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है। यह इलाका पहले से ही हाथी विचरण क्षेत्र घोषित है, लेकिन बावजूद इसके वन विभाग की अनदेखी ने खतरे की स्थिति पैदा कर दी है।

लोग भूल रहे खतरा, बना रहे वीडियो
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों के अनुसार, हाथी कई बार मुख्य सड़क तक आ जा रहे हैं, जिसके बाद लोग रुक-रुककर फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं कुछ लोग तो हाथियों के बेहद करीब जाकर मोबाइल से शूट कर रहे हैं, जो न केवल उनकी जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि हाथियों को भी भड़काने वाला व्यवहार है।

विशेषज्ञों की चेतावनी
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जब हाथियों के साथ शावक मौजूद होते हैं, तो वे अत्यंत आक्रामक हो जाते हैं, ज़रा सी हलचल पर वे हमला कर सकते हैं। विशेषज्ञों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे हालात में लोगों को हाथियों से दूरी बनाकर रखना चाहिए और क्षेत्र में प्रवेश से बचना चाहिए।

बैरियर खोले जाने से बढ़ा खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि देवपुर घाट क्षेत्र में दो-दो सुरक्षा बैरियर लगाए गए थे, लेकिन अब उन्हें खोल दिया गया है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग संकरा और जोखिम भरा है, जहाँ वाहनों के लिए मुड़ने तक की जगह नहीं रहती।

मार्ग को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग
वन प्रेमियों और ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग तत्काल इस मार्ग को अस्थायी रूप से बंद करे, क्षेत्र में कड़ी गश्त बढ़ाए और लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से न केवल जनता की जान खतरे में है, बल्कि हाथियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story