अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना: नगरी के 31 भक्त काशी और अन्य तीर्थ स्थल भी जाएंगे

नगरी के 31 भक्त  रामलला दर्शन के लिए रवाना
X

नगरी के 31 भक्त रामलला दर्शन के लिए रवाना

नगरी के 31 रामभक्तों की टोली को झंडी दिखाकर रामलला दर्शन के लिए रवाना किया गया। चार दिवसीय पवित्र यात्रा में अयोध्या, काशी और अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी से रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पूरा माहौल श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। कुल 31 रामभक्तों की टोली विशेष रूप से व्यवस्था की गई बस से रायपुर जायेंगे। इसके बाद सभी श्रद्धालु विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन से अयोध्या धाम पहुँचेंगे। जहां पर वे भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। वहीं चार दिवसीय पवित्र यात्रा में अयोध्या के साथ ही काशी और अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।

रवानगी से पहले सभा हाल में सभी श्रद्धालुओं का आरती उतारकर पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया। आयोजन स्थल पर उत्साह, भक्ति और आनंद का ऐसा वातावरण था कि, हर कोई भावविभोर दिखाई दिया। समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, यह तीर्थयात्रा न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश देगी। भक्ति, उल्लास और राम नाम के जयघोषों के बीच श्रद्धालुओं का जत्था अपनी पावन यात्रा पर प्रस्थान कर गया।

बाबा काशी विश्वनाथ के भी करेंगे दर्शन
इस चार दिवसीय धार्मिक यात्रा में श्रद्धालु न केवल अयोध्या राम मंदिर की दिव्य अनुभूति प्राप्त करेंगे, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर तथा अन्य महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों के भी दर्शन करने का सौभाग्य पाएंगे। धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर यह जत्था आगामी 30 तारीख को नगरी लौटेगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कोटा, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता कमल डागा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व सरपंच महेंद्र नेम, पार्षद चेलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू, सभापति अश्वनी निषाद, राजा पवार, यसकरण पटेल, लखन साहू, मोतीलाल दिवाकर मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story