धमतरी जिले के श्रद्धालु करेंगे श्री रामलला के दर्शन: हरी झंडी दिखाकर 31 श्रद्धालुओं को किया गया रवाना, भक्तिमय हुआ माहौल

श्रद्धालु
X

नगरी के श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना 

धमतरी जिले के श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम रवाना हुए। इस दौरान 31 श्रद्धालुओं को विशेष बस से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी समेत धमतरी जिले के श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना हुए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल 31 श्रद्धालु विशेष बस के माध्यम से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहाँ से वे अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम रवाना किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा- भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर हर किसी के जीवन में सहज नहीं मिलता। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस ऐतिहासिक पहल से छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालु जीवनभर का आत्मिक संतोष और ऊर्जा प्राप्त करेंगे। यह यात्रा भक्तों को धर्म, संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से जोड़ने का कार्य करेगी।


जय श्री राम नारों से भक्तिमय हुआ माहौल
प्रस्थान अवसर पर पूरा माहौल जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए उत्साह और आस्था के साथ रवाना हुए। इस मौके पर जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जिला पंचायत सभापति अजय ध्रुव, नगरी मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद सीईओ रोहित बोरझा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, बेलर मंडल के महामंत्री दीपक, मोनू साहू, नगरी नगर पंचायत की पार्षद चेलेश्वरी साहू, देवचरण ध्रुव उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story