देवकर स्कूल ने मनाया राज्य स्थापना दिवस: : बच्चों ने छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में दी राजकीय गीत की प्रस्तुति

देवकर स्कूल ने मनाया राज्य स्थापना दिवस: बच्चों ने छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में दी राजकीय गीत की प्रस्तुति
X
बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हमर छत्तीसगढ़ के चिन्हारी बस्तर आर्ट, डोकरा आर्ट, छत्तीसगढ़िया आभूषण की प्रदर्शनी लगाई गई हैं।छत्तीसगढ़ महतारी क़ा वेशभूषा बच्चों ने धारण किया और अरपा पैरी के धार राजकीय गीत पर मनमोहक प्रस्तुती दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना किया गया।

प्रधान पाठिका गिरिज़ा पटेल ने बच्चों को बताया कि, किस प्रकार पहले हमारा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश क़ा हिस्सा हुआ करता था। 1 नवंबर सन 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य पृथक रूप से अस्तित्व में आया और 16 जिले से आज 33 जिलों तक क़ा सफर तय किया। नीत विकास के नये आयामों को पार करता गया। छत्तीसगढ़ क़ा ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक के बारे में बच्चों को जानकारी दी। साथ ही प्रमुख त्यौहार, नदिया, नित्य वेशभूषा आदि पर विस्तार से जानकारी दिया।



शिक्षिका ने बस्तर के देवी- देवताओं के बारे में जानकारी दी

शिक्षिका वीणा रावटे ने बस्तर के देवी-देवताओं की कहानी के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बच्चों ने अपने शब्दों छत्तीसगढ़ी और हिन्दी में व्यक्त करने क़ा प्रयास किया जिससे उनके मौखिक भाषा और अभिव्यक्ति कौशल के साथ बहुभाषिक शिक्षण क़ा भी विकास हुआ, जो क एफ एल एन के उद्देश्यों को प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम हैं। बच्चों में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर काफी उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में गिरिज़ा पटेल वीणा रावटे और शाला परिवार के बच्चे उपस्थित रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story