छत्तीसगढ़ में बढ़ा डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन: चित्रकोट- मैनपाट रिसोर्ट में हो रहीं शाही शादियां, बारातियों को परोस रहे पारंपरिक व्यंजन

File Photo
रायपुर। शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। आजकल लोग कहीं दूर बाहर जाकर प्री वेडिंग और शादी करना पसंद कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनकी शादी कुछ अलग और यादगार हो, एक ऐसा अनुभव जो वे और उनके मेहमान लंबे समय तक याद रखें। बदलते समय के साथ अब राजधानी में भी डेस्टिनेशन वेडिंग कल्चर काफी ट्रेंड करने लगा है, जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग अपने रिसॉर्ट व लॉन को शादियों में इस्तेमाल करने देना शुरू कर दिया है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ और नेचर के बीच लोग अपनी शादी करवा रहे हैं। इस सीजन में चिल्फी घाटी, चित्रकोट जलप्रपात, जशपुर और मैनपाट में दर्जन से अधिक शादियां हो चुकी हैं। पर्यटन विभाग के ज्यादातर रिसॉर्ट लग्जरी हैं और नेचर के बीच बने हुए हैं। ऐसे में लोग थीम बेस्ट शादियों के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। सीमित संख्या में मेहमानों को विवाह में बुलाया जा रहा है।

60 से 70 व्यक्तियों के रुकने की व्यवस्था
पर्यटन विभाग के मुताबिक, पर्यटन के हिल स्टेशनों में बने रिसॉर्ट का क्षेत्रफल 20 एकड़ से भी अधिक फैला हुआ है। यहां 20 से अधिक कमरों की भी सुविधा है, जिसमें 60 से 70 व्यक्ति रह सकते हैं। रिसॉर्ट में अलग से लॉन की भी सुविधा है। ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग करने लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इस सीजन में बुकिंग अधिक देखने को मिली है। मैकल पर्वत की सबसे ऊंची चोटी चिल्फी घाटी में शादियां अधिक हुई हैं। विभाग द्वारा कमरा और जगह उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके बाद रिसॉर्ट को अलग-अलग थीम में सजाया जा रहा है।

चित्रकोट जलप्रपात में रिसेप्शन और शादी
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में सबसे अधिक चित्रकोट में लोग पहुंचते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चित्रकूट रिसॉर्ट लोगों की पसंद बन चुकी है। रिसॉर्ट से जलप्रपात बेहद करीब है। कमरों से जलप्रपात दिखाई देता है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच शादी करने के लिए यहां भी शादी की बुकिंग बढ़ी है। यहां लगभग सवा लाख में एक दिन के लिए रिसॉर्ट विवाह के लिए दिया जा रहा है। लोग अपने अनुसार जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं। विभाग का कहना है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।
ठंडा वातावरण और प्रकृति की विविधता
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट और जशपुर में सबसे अधिक ठंड पड़ती है। मैनपाट पहाड़ियों के ऊपर पठारी क्षेत्र में बसा हुआ है। यहां भी पर्यटन विभाग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए रिसॉर्ट उपलब्ध करवा रहा है। दिसंबर और फरवरी के बीच यहां विवाह होंगे। यहां शादियों में तिब्बती लोगों को लाभ मिल रहा है। शादियों में तिब्बती व्यंजन मेहमानों को खिलाए जा रहे हैं। विभाग का रिसॉर्ट क्षेत्रफल फैला हुआ है। ठंडे वातावरण, प्रकृति की विविधता को देखते लोग यहां शादी करने पहुंच रहे हैं। जशपुर में भी स्थानीय लोगों के द्वारा विवाह के लिए रिसॉर्ट का उपयोग किया जा रहा है।
