पचेड़ा गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि की हत्या: धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ने थाने जाकर किया सरेंडर

police station
X

पचेड़ा गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि की हत्या

ग्राम पंचायत पचेड़ा के उपसरपंच प्रतिनिधि पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने जाकर सरेंडर किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पचेडा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति ने उपसरपंच प्रतिनिधि हेमलाल मिर्चे पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। हेमलाल मिर्चे स्थानीय भाजपा के भी नेता थी जो सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पंचायत कार्यालय के आसपास हुई बताई जा रही है, जहां मिर्चे जी रूटीन मीटिंग के बाद लौट रहे थे। इस दौरान हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस बीच ग्रामीणों ने चीख-पुकार मचाने के बाद पुलिस को सूचना दी।

आरोपी ने किया सरेंडर
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने खुद विधानसभा थाना में सरेंडर कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश का हवाला दिया है, लेकिन विस्तृत जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story