जिला शिक्षा अधिकारियों को मिली मोहलत: अब एक सप्ताह बाद बताएंगे कहां बने कितने शौचालय

लोक शिक्षण संचालनालय (फाइल फोटो)
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय में सोमवार को प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के एजेंडे पहले से ही निर्धारित कर दिए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारियों को तय बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट बनानी थी। इसमें एक बिंदु शौचालय संबंधित भी था। सभी जिलों को निर्देशित किया गया था कि वे उनके जिलों के स्कूलों में निर्मित नवीन शौचालयों की संख्या बताएं। इसके अलावा कितने पुराने शौचालयों की मरम्मत की गई है, इसकी भी जानकारी मांगी गई। सोमवार को हुई बैठक में जिले शौचालय की संख्या पेश नहीं कर पाए।
अंदरुनी सूत्रों के अनुसार, केवल कुछ ही जिले ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट पेश की। अधिकतर जिलों की शौचालय संबंधित रिपोर्ट अधूरी रही। अब जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी है। इस अवधि में उन्हें यह गिनकर बताना होगा कि कितने नए शैचालयों का निर्माण शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हुआ है।
प्री बोर्ड की तैयारी को लेकर रहें गंभीर
बीते सत्र की तरह इस बार भी पांचवी-आठपीं की परीक्षाएं बोर्ड होंगी। दसवीं-बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के साथ 5वीं-8वीं प्री बोर्ड को लेकर भी गंभीरता बरतने कहा गया है। प्री बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी तक स्कूलों में संपन्न करनी होगी। जिस दिन परीक्षाएं होंगी, उस दिन ही उत्तरपुस्तिकाएं जांचनी होंगी। परिणामों की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। इन परिणामों को डीपीआई भी प्रेषित किया जाएगा, ताकि सभी जिलों की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करते हुए तैयारियों का खाका खींचा जा सके।
