दिल्ली हमले के विरोध में उतरा विहिप-बजरंग दल: कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का किया पुतला दहन, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

पुतला दहन करते विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता
अनिल सामंत- जगदलपुर। देश की राजधानी दिल्ली में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम चांदनी- चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय” और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे लगाए।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि देश में दहशत फैलाने वाले जिहादी तत्वों को सार्वजनिक रूप से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में भय का वातावरण बने और दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके। उन्होंने कहा कि निर्दोषों की हत्या मानवता पर कलंक है, जिसका प्रतिकार आवश्यक है।

यह कट्टर मानसिकता की पराकाष्ठा- नगर अध्यक्ष
नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु ने कहा कि दिल्ली विस्फोट का यह अमानवीय कृत्य कट्टर मानसिकता की पराकाष्ठा है, जिसकी निंदा शब्दों में नहीं की जा सकती। बजरंग दल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा कि भारत की जनता आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट और सजग है। केंद्र सरकार से मांग की गई कि जिहादी विचारधारा फैलाने वाले संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
आतंकवाद के खिलाफ बजरंग दल की हुंकार
बजरंग दल के जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा कि, भारत की जनता आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है। निर्दोषों के खून का हिसाब लिया जाएगा। सरकार तुरंत जिहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए।
