गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा सख्त: 26 तक सुबह की दिल्ली उड़ान रद्द, किराया हुआ दोगुना

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा सख्त : 26 तक सुबह की दिल्ली उड़ान रद्द, किराया हुआ दोगुना
X

File Photo 

26 तक विमान यात्री सुबह के समय ना तो दिल्ली की उड़ान भर सकेंगे और ना ही दिल्ली से रायपुर आ सकेंगे।

रायपुर। 26 तक विमान यात्री सुबह के समय ना तो दिल्ली की उड़ान भर सकेंगे और ना ही दिल्ली से रायपुर आ सकेंगे। सुरक्षा करणों से एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर- दिल्ली सुबह की फ्लाइट 22 से 26 जनवरी तक कैंसिल कर दी गई है। दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले आयोजनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब तक राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिल्ली में होने वाले आयोजनों के दौरान वहां आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रि-शेड्यूल किया जाता रहा है। यह पहला मौका है, जब फ्लाइट को रद्द ही कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी को होने वाले एयर शो सहित अन्य कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास प्रातःकाल ही किया जाता है। इस दौरान दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रि-शेड्यूल किया जाता रहा है। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट भी अधिक रहती है। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही फ्लाइट्स पूर्ववत अपने समय निर्धारित समय पर संचालित हो सकेंगी। गौरतलब है कि सुबह के वक्त रायपुर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरती है। इंडिगो की दिल्ली उड़ान इसके बाद प्रारंभ होती हैं। एयर इंडिया की ही फ्लाइट रद्द की गई हैं।

2 हजार तक महंगा हुआ टिकट
सुबह की फ्लाइट कैंसिल किए जाने का असर दोपहर में उड़ान भरने वाले विमान किराए पर पड़ा है। दोपहर की फ्लाइट दो हजार तक महंगी हो गई है। शुक्रवार और शनिवार की टिकट दर 12 से 14 हजार है, जबकि रविवार और सोमवार को यात्रा करने के लिए 6 से 8 हजार रुपए तक देने होंगे। 26 जनवरी के बाद दिल्ली फ्लाइट्स की टिकट 6 हजार से कम में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। विमान रद्द किए जाने संबंधित सूचना यात्रियों को पूर्व में ही दे दी गई हैं, ताकि उन्हें दिक्कत का सामना ना करना पड़े। अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story