दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट: राजधानी समेत सभी जिलों में विशेष जांच, सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

विशेष अभियान के तहत जांच करती हुई पुलिस की टीम
X

विशेष अभियान के तहत जांच करती हुई पुलिस की टीम 

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस विशेष अभियान के तहत चप्पे- चप्पे की जांच कर रही है।

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के धमाका होने से 8 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में हाई अलर्ट पर है। जिसके कारण हाइकोर्ट, रेलवे, एयरपोर्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट, संदिग्ध वाहनों, अस्पताल जैसे जगहों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस को पेट्रोलिंग को तेज करने और तत्काल चप्पे- चप्पे पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां भी संदिग्ध गतिविधि मिलेगी उस पर कड़ी कार्रवाई और पूछताछ करेगी पुलिस। सभी भीड़ वाले जगहों की भी जांच हो रही है और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटलो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही
रायपुर एयरपोर्ट में डॉग स्क्वाड ने पूरे परिसर को स्कैन किया। वहीं एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी यात्रियों पर सुरक्षाबलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ एयरपोर्ट पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गई है। विशेष जांच अभियान के तहत पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर निगरानी और संदिग्धों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी/ डीएसपी रेंज के अधिकारी कमांड सेंटर से सभी इलाकों की सीसीटीवी कैमरे से करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story