डिग्री गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण: दंतेवाड़ा की यामिनी पांडे ने एमए हिंदी में प्राप्त किया प्रथम स्थान

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण : दंतेवाड़ा की यामिनी पांडे ने एमए हिंदी में प्राप्त किया प्रथम स्थान
X

 यामिनी पांडे ने हिंदी साहित्य में प्राप्त किया प्रथम स्थान 

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में एमए हिंदी में छात्रा यामिनी पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नगर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमए हिंदी फाइनल ईयर की होनहार छात्रा यामिनी पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं गोसेवा उपस्थित महंत राजेश्री रामसुंदर दास ने छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की कीर्ति वट वृक्ष की तरह फैल रही है। इस महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में देश -विदेश में अपना परचम लहराया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलादेवी चंपादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के कमलेश जैन ने कहा कि छात्राओं को निरंतर प्रोत्साहन की आवश्यकता है। छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नही है बस उन्हें निखार कर आगे लाने की आवश्यकता है।


प्राचार्य ने प्रस्तुत किया प्रतिवेदन
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा महाविद्यालय में नवीन कक्षा भवन जल्द ही बनाये जाने हैं जिससे बैठक व्यवस्था में सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा प्राचार्य ने छात्राओं को महाविद्यालय के पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि करने की बात कही।


छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
महाविद्यालय की छात्राओं ने वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेल, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी, एनएसएस में अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन सभी छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नृत्य विभाग की छात्राओ द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के छात्रसंघ और पुरस्कार समिति के तत्वावधान में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा व आभार डॉ. वैभव आचार्य ने किया।


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. जया तिवारी ,डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. रागिनी पाण्डेय, डॉ. रितु मारवाह, डॉ. स्वप्निल कर्महे, डॉ. कविता ठाकुर, मंजू कोचे, डॉ. प्रीति जायसवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story