NMDC कर्मी ने की आत्महत्या: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान, सुसाइड नोट में किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

किरंदुल थाना में दोनों साहूकार गिरफ्तार
बिप्लव मल्लिक - दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल क्षेत्र में स्थित एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी पी. गनेश्वर राव (55 वर्ष) ने कथित रूप से सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने घटना से पहले सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पैसों के लेनदेन और दबाव बनाए जाने की बात लिखी थी।
घर के कमरे में लगाई फांसी, मिला सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, पी. गनेश्वर राव पिता स्व. पी. कामेश्वर राव, निवासी किरंदुल, ने अपने घर के सामने वाले कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर थाना किरंदुल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 30/2025 धारा 194 भा.ना.सु.सं. के तहत मामला दर्ज किया।
सूदखोरों के दबाव से मानसिक रूप से टूटे थे मृतक
थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से पूछताछ और सुसाइड नोट की तस्दीक के बाद यह पुष्टि हुई कि मृतक पर सूदखोरों द्वारा बार-बार पैसों की वसूली का दबाव बनाया जा रहा था। इससे वे मानसिक रूप से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
दो आरोपी गिरफ्तार
जांच के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में दो आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए-
- रामचन्द्र जयसवाल उर्फ चन्दर सेठ, पिता स्व. ज्ञानचन्द्र जयसवाल, निवासी आरईएस कॉलोनी, दुर्गा मंदिर के पास, बचेली (हाल निवासी मेन मार्केट, किरंदुल)
- राजकुमार साव उर्फ कड़की, पिता स्व. ज्ञानचन्द्र, निवासी मेन मार्केट, वार्ड क्रमांक 08, किरंदुल
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम का योगदान
आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, हेमंत साहू, सहायक उपनिरीक्षक के. सीमाचलम, उत्तम धुव, प्रधान आरक्षक हरीराम सिन्हा, आरक्षक सुभाष कुमार, मनोज साहू, अजय तेलाम और मकसूदन मंडावी का विशेष योगदान रहा।
