राजधानी की सड़कों पर खतरनाक स्टंट: नियम-कायदों को धुएं में उड़ा रहे राइडर्स, देखिए VIDEO

स्टंटबाजों के हौसले बुलंद
रायपुर। बर्थडे सहित अन्य मौकों पर रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का शौक बढ़ गया है। हाईवे जाम कर कार की डिक्की, छत में केक काटने, आतिशबाजी करने के बाद इंस्टाग्राम में हाईवे पर 15-20 कारों का काफिला गुजरने का एक रील वायरल हो रहा है। वायरल रील में रईसजादे फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, 15-20 लग्जरी गाड़ियों का काफिला केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की तरफ बढ़ रहा है। युवक महंगी कारों की खिड़कियों और सन-रूफ से लटककर जानलेवा स्टंट करते दिख रहे हैं। युवक बेखौफ होकर नेशनल हाईवे पर रौब दिखा रहे हैं। ये काफिला 3 थाना सिविललाइंस, खम्हारडीह तथा तेलीबांधा से होकर गुजरा। काफिले की गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लगे हैं। वीडियो में गाड़ियों के चारों इंडिकेटर जलते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये काफिला युवकों ने अपने किसी साथी के जन्मदिन सेलिब्रेशन के नाम पर निकाला था। युवकों ने गैंगस्टर वाले गाने 'एके-47' समेत कई गानों पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टंटबाजों के हौसले इतने बुलंद है। बेखौफ होकर नियम-कायदों को धुएं में उड़ा रहे। @RaipurDistrict @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/ZVbF5w1Fj8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 28, 2025
कार्रवाई के बाद भी पुलिस को दे रहे चुनौती
पिछले दिनों खरोरा थाना क्षेत्र में लड़कों के एक ग्रुप द्वारा हाईवे जाम कर अपने साथी की कार में बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए जमकर आतिशबाजी की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सड़क जाम करने वाले लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चालानी के साथ जेल भेजने की कार्रवाई की थी। बावजूद इसके लड़के पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया में लाइक्स, कमेंट पाने रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं।
लाइक्स, कमेंट के लिए जान जोखिम में डाल रहे
इंस्टाग्राम में वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में रईसजादों का काफिला केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की ओर जाते दिख रहा है। इस दौरान कार सवार युवक रूफटॉप पर खड़े होकर हुड़दंग करते रील बनाते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो का सोशल मीडिया में लाइव प्रसारण कर रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों ने हुड़दंगी कार सवार युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। लाइव प्रसारण को रईसजादों के साथी लाइक, कमेंट कर रहे थे। युवकों का काफिला जिन मार्गों से गुजरा, वहां रास्ते में कई बड़े चौराहे और पुलिस थाने पड़ते हैं। बावजूद इसके किसी ने रईसजादों को रोकने की कोशिश नहीं की।
