दलपत सागर की हो रही सफाई: हजारों ट्रक जलकुंभी निकाला गया, पर्यटकों को आकर्षित करने की है तैयारी

दलपत सागर से निकाला जा रहा जलकुंभी
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के सबसे बड़े धरोहर दलपत सागर 350 एकड़ में फैला है। दलपत सागर को बचाने और उसकी सफाई को लेकर निगम सरकार ने काम शुरु कर दिया है। इस सागर की सफाई को लेकर हमेशा राजनीति बयानबाजी भी तेज होती रही है और हर चुनावों में इस सागर को मुद्दा भी बनाया जाता रहा है। ऐसे में निगम की सरकार ने बिना निगम के खर्चे से सागर में फैले जलकुंभी को साफ करने का काम किया जा रहा है।
वहीं दलपत सागर में मशीनों और जेसीबी के माध्यम से सफाई को तेज कर दिया गया है। बीते दो माह में लगभग 2200 से अधिक टिप्पर जलकुंभी को दलपत से बाहर निकाला गया है। खास बात यह है कि, 2 माह से लगातार साफाई में 60 प्रतिशत जलकुंभी को हटा दिया गया है। अब तक हुई सफ़ाई में निगम की ओर से कोई राशि खर्च नही की गई है।
जगदलपुर के सबसे बड़े धरोहर दलपत सागर की साफ - सफाई तेज हो गई है। बीते दो माह में लगभग 2200 से अधिक टिप्पर जलकुंभी को बाहर निकाला गया है। महापौर संजय पांडे ने कहा कि- पर्यटकों के लिए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा । @jmc @BastarDistrict #DalpatSagar pic.twitter.com/p71FRSRAW2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 16, 2025
सीएसआर मद से किया जा रहा दलपत सागर का साफ -सफाई
मेयर और उनकी टर्म ने दलपत सागर का पुरी तरह से निरीक्षण किया और कहा कि, दलपत सागर शहर की शान और सबसे बड़ा धरोहर है। यह दलपत सागर जल्द ही अपनी अस्तित्व में आ जाएगा। सागर की सफाई में हो रहे खर्चे सीएसआर मद से किया जा रहा है। और इसमें निगम का एक पैसा भी नही लगाया गया है।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा दलपत सागर
महापौर संजय पांडे ने कहा कि, आने वाले दो से तीन माह के अंदर दलपत सागर से जलकुंभी साफ कर इसे पर्यटकों के लिए दिया जाएगा। वहीं अलग-अलग एक्टिविटी भी कराई जाएगी, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यह सागर सबसे सुंदर पर्यटन स्थल कहलाएगा।
