CG weather update: 'मोंथा' तूफान का खतरा, IMD का छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

आ रहा तूफान मोंथा तूफान : छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान
X

 File Photo 

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया।

रायपुर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया। यह चक्रवात मोंथा धीरे-धीरे पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है। पश्चिम बंगाल में तूफान का असर देखने को मिलेगा।

वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा चक्रवात के आने की संभावना के चलते राहत और आवश्यक आपूर्ति के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। सेना की टीम भी अलर्ट मोड पर है। इधर, चक्रवात मोंथा का असर छत्तीसगढ़ पर दिखेगा।

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में 28 से 29 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से मंगलवार की शाम या रात्रि के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति वाले प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की अत्यधिक संभावना है।

अलर्ट जारी किया गया
आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए 'रेड', 'ऑरेंज' और 'येलो अलर्ट जारी किए हैं। ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए कर्मी और मशीनरी तैयार हैं।

भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा, इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणपश्चिम एवं उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। बाद में इसके उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने, फिर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

किस राज्य में कैसा असर

ओडिशाः 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश।

छत्तीसगढ़ः 28-29 अक्टूबर को तेज बारिश।

झारखंड और बिहार: 29-31अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश ।

पश्चिम बंगाल और सिक्किमः 28-30 अक्टूबर के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश।

दक्षिण भारतः चक्रवात से मचेगी बारिश की बौछारें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story