IED की चेपेट में आया जवान: पैर में आई गंभीर चोट, इलाज के लिए रायपुर एयर लिफ्ट

IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल
X

IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल

सुकमा में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है। गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ का जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया है। में जवान के पैर में गंभीर चोट पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि, थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी दौरान यह हादसा हुआ है। इलाके में सुरक्षाबलों के जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है।

वहीं अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेडका के पास, CPI (माओवादी) की दारभा डिवीजन कमेटी द्वारा किया गया था।

CPI माओवादी ने दिया था घटना को अंजाम
यह कार्रवाई वर्ष 2023 में हुए एक आईईडी ब्लास्ट और घातक हमले के मामले में की गई, जिसे प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों द्वारा अंजाम दिया गया था। ये छापे इस मामले RC-07/2024/NIA/RPR (अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस) में नामजद आरोपियों/ संदिग्धों के ठिकानों पर किए गए। दंतेवाड़ा के अरनपुर सरपंच और नहाड़ी गांव में चंदा नामक युवक के यहाँ एजेंसी ने रेड मारी है। वहीं पालनार में टूकनु नामक के घर से नगद राशि और कुछ दस्तावेज बरामद किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story