धान खरीदी केंद्रों के ताले तोड़ना शुरू: हड़ताल से नहीं डिग रहे कर्मचारी, प्रशासन ने शुरू किया एक्शन

धान खरीदी केंद्र का ताला तोड़ते हुए कोरिया जिला प्रशासन
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले ही सहकारी समितियों के प्रबंधक और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं कोरिया जिले में आदिम जाति सहकारी समितियों के हड़ताल के बीच प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान प्रशासन ने समितियों के बंद कार्यालयों का ताला तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बैकुठपुर में एडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में जामपारा आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय का ताला तोड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, जिले के 21 धान खरीदी केंद्रों के ताले प्रशासनिक टीम के द्वारा खुलवाने की प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें कि, 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी का कार्य शुरू होना है, प्रशासन को जिसकी तैयारी करना है।
कोरिया जिला प्रशासन ने सहकारी समितियों के हड़ताल के बीच बड़ी कार्रवाई की है। जिले के बंद कार्यालयों का ताला तोड़ा गया। @KoreaDist #Chhattisgarh #strike pic.twitter.com/bLd33lx4ai
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 12, 2025
धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल का हमला
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर साय सरकार पर हमला बोला है। बघेल ने खरीदी का लक्ष्य घटाने का लगाया आरोप बघेल ने कहा- धान खरीदी केंद्रों के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं जिसके कारण तैयारियां प्रभावित हो रही है। डीएपी और यूरिया की भारी कमी है, एग्रोस्टेक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा- सरकार ने खरीदी का लक्ष्य भी घटा दिया है, पिछले साल 25 लाख किसानों का लक्ष्य था। कोऑपरेटिव बैंक और सोसाइटी कर्मियों की जायज़ मांगों को अनसुना कर दिया गया।

सोसाइटी सिस्टम खत्म करना चाहती है सरकार
भूपेश बघेल ने कहा- हमारे समय में 3 दिन में भुगतान होता था अब सरकार ने भुगतान की समय सीमा मार्च तक बढ़ा दी है। सरकार सोसाइटी सिस्टम खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा- मिलर्स पर दबाव और वसूली का दौर चल रहा है। 18 हजार में कोई परिवार कैसे चलाएगा। कांग्रेस हड़ताली सोसाइटी कर्मियों को पूरा समर्थन दे रही है।
