धर्मांतरित युवक की मौत पर बवाल: ग्रामीणों ने शव दफ़न के लिए जमीन देने से किया इनकार, थाने का किया घेराव

ग्रामीणों ने शव दफ़न के लिए जमीन देने से किया इनकार
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित युवक के शव दफ़न को लेकर विवाद छिड़ गया। यहां के कोड़ेकुर्सी गांव के ग्रामीणों ने शव दफन नहीं करने को लेकर जमकर हंगामा किया। मामले को तूल पकड़ता देख कांकेर सासंद भोजराज नाग ने थाना प्रभारी से फोन पर बात की, जिसके बाद शव को चारामा भेजे जाने की खबर सामने आ रही है।
गांव का रहने वाला युवक मनीष निषाद का बीमारी के कारण निधन हो गया था। शव को जब उसके परिजन गांव लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने धर्मांतरित होने के कारण गांव में शव दफन के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। हंगामे के चलते युवक का शव तीन दिन से गांव में पड़ा है लेकिन अब तक उसका कफ़न दफन नहीं हो सका है।
कांकेर जिले में धर्मांतरित युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव दफ़न करने के लिए जमीन देने से मना कर दिया। इस दौरान लोगों ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. @KankerDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/sex1nAPg0U
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 7, 2025
ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
दोनों पक्षों में विवाद के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर छोड़ दिया, जिसके बाद शव को स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया था। शुक्रवार सुबह फिर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया, जिसके बाद सासंद के हस्तक्षेप के बाद शव को चारामा भेजा जा रहा है। बता दे कि, लगातार जिले में इस तरह के मामले सामने आ रहे है, इसके बाद भी प्रशासन कोई हल नहीं निकाल पाया है।

हिंदू संगठनों ने किया विरोध
परिजन युवक के शव को कोड़ेकुर्सी से चारामा पहुंचे। जहां पर पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। चारामा में भी शव दफन नहीं करने देने को लेकर हिंदू संगठन ने गाड़ी रोक दी। लोगों के विरोध के चलते धर्मांतरित युवक का तीन दिन से कफ़न दफन नहीं हो पा रहा है। अब जिले से बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
कांकेर। धर्मांतरित युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव दफ़न करने के लिए जमीन देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को चारामा लेकर गई जहां पर भी हिन्दू संगठनों ने विरोध किया. @KankerDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/Zm3u1EKHgz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 7, 2025
