धर्मापुर में धर्मांतरण पर बवाल: हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, सख्त कार्रवाई की मांग

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीप ही ग्राम धर्मापुर में आदिवासी क्षेत्र से युवा और बच्चों को लाकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मांतरण के खिलाफ धर्मापुर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते नारेबाजी की।
शहर के समीप लगे धर्मापुर में धर्मांतरण करने का मामला आने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने इसका कड़ा विरोध करते प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठन के लोगों ने बताया कि यहां पर पहले डेविड चाको द्वारा आवासीय परियोजन हेतु मकान बनाने की जानकारी स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों को दी गई थी, लेकिन इसके बाद यहां पर चर्च बना दिया गया और अब यहां पर धर्मांतरण कराया जा रहा है।

अवैध तरीके से आश्रम चलाने की शिकायत
हिंदू संगठन द्वारा शिकायत ज्ञापन में कहा गया है कि, धर्मापुर में ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध तरीके से आश्रम का संचालन किया जा रहा है। यहां पर लगभग 10 अनाथ आदिवासी बच्चों को रखा गया है। जिनमें किशोरियां भी शामिल है। इस आश्रम का संचालन डेविड चाको द्वारा किया जा रहा है, जो कि पूर्व में भी धर्मान्तरण कराने में लिप्त रहा है। संगठन द्वारा मांग की गई है कि धर्मापुर के इस आश्रम को तत्काल प्रभाव से बंद करा कर वहां मौजूद अनाथ बच्चों की उचित व्यवस्था किया जाए। धर्मापुर में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन के विरोध के बाद आश्रम संचालक को थाना बुलवाकर पूछताछ करते इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

