दूषित भोजन खाने से पांच ग्रामीणों की मौत: 20 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित, एक महिला की हालत नाजुक

दूषित भोजन खाने से पांच ग्रामीणों की मौत
X

दूषित भोजन खाने से पांच ग्रामीणों की मौत

नारायणपुर मृत्यु भोज में दूषित भोजन खाने से पांच ग्रामीणों में मौत हो गई। 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित है।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मृत्यु भोज में दूषित भोजन खाने से पांच ग्रामीणों में मौत हो गई। वहीँ उल्टी-दस्त से 20 ग्रामीण पीड़ित हैं जबकि एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। नारायणपुर और बीजापुर के स्वास्थ विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर जाँच कर रही है। यह पूरा मामला अबूझमाड़ के डुंगा गांव के घोटपारा का है।

नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि, 21 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि, गांव के लोग उल्टी- दस्त से पीड़ित हैं जिसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गया।14 से 20 तारीख के बीच अलग- अलग समय में मौत हुई है। उन्होंने आगे बताया कि, मृत्यु भोज के दौरान संक्रमित भोजन खाने के कारण लोगों की मौत होना पाया गया है। फिलहाल मामला नियंत्रण में है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक
नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि, जितने लोग पीड़ित थे उनको दवाइयां देकर इलाज किया गया साथ ही उन्हें जागरूक करते हुए खान- पान का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

जांच के बाद करेंगे कार्यवाही- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
नारायणपुर में फूड प्वाइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, रिपोर्ट कहां गड़बड़ी हुई है यह तो रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story