गौ सेवकों ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर: 21 भैंसों को ले जा रहे थे दूसरे प्रदेश, स्थानीय युवक पर लगे तस्करी के आरोप

गौ सेवकों ने मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा गया। सोनाखान चौकी क्षेत्र में रायपुर गौ- सेवा रक्षक के युवाओं ने बीती रात कंटेनर को पकड़ा है। इस दौरान कंटेनर में 21 मवेशी मिले हैं। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मवेशियों की तस्करी की आशंका में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोनाखान के नयापारा बैरियर पर गौ रक्षकों की मुस्तैदी ने पूरी साज़िश को नाकाम कर दिया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे दो कंटेनर रोककर जब दरवाज़े खोले गए, तो अंदर 21 भैंसें ठूंस-ठूंसकर कैद थीं। मादा और नर भैंसों को बिना चारा-पानी के कत्लखाने की ओर भेजा जा रहा था।
बलौदाबाजार। कंटेनर में 20 से अधिक मवेशी मिले। गौ तस्करी की आशंका जताते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। #Chhattisgarh #news pic.twitter.com/rcClYoKUxp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 10, 2025
गिरफ्तार तस्कर यूपी के
गौ रक्षक मनोज जंघेल ने खुलासा किया कि, उन्होंने पहले वन विभाग और सरपंच से मदद मांगी, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। आखिरकार उन्होंने पत्रकार को फोन कर मदद मांगी। पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने मौके से कंटेनर के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि पहले भी 2-3 बार इसी रास्ते से तस्करी कर चुके हैं। वहीं, आगे-आगे चल रही पायलटिंग गाड़ियां मौके से फरार हो गईं।

किसके इशारे पर चल रही तस्करी?
गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया- वे ये मवेशी पलारी क्षेत्र के युवराज साहू के कहने पर ले जा रहे थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह युवराज साहू कौन है और उसके नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं।
बलौदाबाजार। मवेशियों की तस्करी मामले में कसडोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 21 भैंसों को गौशाला में भेजा गया है और अब फरार तस्करों और कथित सरगना की तलाश तेज़ कर दी गई है। @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #Chhattisgarh #Cattle pic.twitter.com/jZGFAaXWFN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 10, 2025
जंगल का रास्ता है तस्करों का ठिकाना
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनाखान का जंगल तस्करों का सबसे सुरक्षित रास्ता बन चुका है। यही जंगल महासमुंद के हाईवे से जुड़ता है और इसी रास्ते से मवेशी उड़ीसा और महाराष्ट्र तक पहुंचाए जाते हैं। कसडोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 21 भैंसों को गौशाला में भेजा गया है और अब फरार तस्करों और कथित सरगना युवराज साहू की तलाश तेज़ कर दी गई है।
