संविधान दिवस समारोह: डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का हुआ लोकार्पण, दयालदास बघेल और गौरीशंकर अग्रवाल हुए शामिल

संविधान दिवस
X

अनावरण कार्यक्रम में मंत्री दयालदास और पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर 

गुरुवार को बलौदाबाजार जिले के पलारी में संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मुर्ति का अनावरण किया गया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। संविधान दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम सुंदरी (स) में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लोकार्पण के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दयालदास बघेल तथा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर शुरुआत की गई।

संविधान निर्माण में अंबेडकर का योगदान सर्वोपरि : बघेल
अपने संबोधन में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि संविधान निर्माण एवं कार्यान्वयन में संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान सबसे अधिक है। उन्होंने कहा- संविधान के कवच में देशवासी सुरक्षित हैं। यह हमें कानून के दायरे में रहकर अपने अधिकारों का उपयोग करना सिखाता है। मंत्री ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान अंगीकृत हुआ, जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया।


आरक्षण बाबा साहेब की देन
मंत्री बघेल ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने में बाबा साहेब की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में आंबेडकर के पाँच तीर्थ स्थलों का निर्माण करवाकर उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया है।

PSC के SC वर्ग के सफल अभ्यर्थियों को बधाई
मंत्री ने इस वर्ष PSC में सफल हुए अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को मंच से बधाई दी और उनकी सफलता को समाज की प्रेरणा बताया।

गिरौधपुरी विकास पर विशेष जोर
कार्यक्रम में गिरौधपुरी में चल रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया गया— 20 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति।

54 करोड़ की लागत से जयोतिखंभ निर्माण
मंत्री ने कहा कि आज गिरौधपुरी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।

मंत्री बघेल ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

10 लाख रुपये से मंगल भवन निर्माण। 10 लाख रुपये की लागत से गली का कंक्रीटीकरण।

40 हजार रुपये की सहायता राशि सामाजिक बर्तन क्रय के लिए। इन घोषणाओं से उपस्थित समाजजनों में उत्साह देखा गया।

समाज को संगठित एवं स्वावलंबी बनने की अपील
मंत्री बघेल ने समाज से शिक्षित, संगठित और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार समाज की पीड़ा को समझते हुए मुफ्त चावल सहित कई योजनाएँ संचालित कर रही है तथा गरीब परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story