आरक्षक भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों ने चयन सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन

आरक्षक भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने चयन सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन
X

अभ्यर्थियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

सारंगढ़ में दर्जनों अभ्यर्थियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए और ज्ञापन सौंपा है।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के दर्जनों अभ्यर्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए और ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 पूरी तरह संदेह के घेरे में है। चयन सूची में ऐसे उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिन्हें कम अंक मिले, जबकि अधिक अंक लाने वाले योग्य अभ्यर्थियों को जानबूझकर बाहर कर दिया गया। इसे अभ्यर्थियों ने खुला अन्याय और भ्रष्टाचार करार दिया।

बहरहाल, अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य के कई जिलों से इस भर्ती के खिलाफ आवाज़ उठ चुकी है और कई उम्मीदवार हाईकोर्ट की शरण में भी पहुंच चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। ज्ञापन सौंपते हुए अभ्यर्थियों ने मांग की कि लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के पूरे अंक तुरंत सार्वजनिक किए जाएं। ताकि, दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। साथ ही जिन नियुक्तियों पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें तत्काल रद्द कर पूरी चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दोबारा कराया जाए।

नियमों की अनदेखी के लगाए आरोप
अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं। एक ही अभ्यर्थी का चयन कई-कई जिलों में किया गया है। जबकि भर्ती नियम 2007 के अनुसार एक उम्मीदवार का नाम केवल एक ही जिले की चयन सूची में होना चाहिए। उन्होंने सभी जिलों का कटऑफ अंक सार्वजनिक करने और नियमों के सख्त पालन की मांग की। अभ्यर्थियों ने दो टूक चेतावनी दी है कि, यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन जिले से निकलकर प्रदेशव्यापी रूप ले लेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story