कांग्रेस संगठन चुनाव में आई तेजी: पर्यवेक्षकों को जिलों का आवंटन

Congress star campaigners list for bihar election 2025
X

FILE PHOTO 

छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिलों में पर्यवेक्षकों को जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिलों में पर्यवेक्षकों को जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है। पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों में से रायपुर की जिम्मेदारी प्रफुल्ल गुदाधे को दी गई है। पीसीसी ने यहां के लिए पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और धीरज बाकलीवाल को पर्यवेक्षक बनाया है अन्य जिलों में जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है उनमें जशपुर, सरगुजा में राजेश ठाकुर एआईसीसी के पर्यवेक्षक होंगे।

पीसीसी ने यहां पर धनेंद साहू, सावित्री मंडावी और अमरजीत चावला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सूरजपुर, बलरामपुर जिले के लिए विकास ठाकरे को एआईसीसी पर्यवेक्षक और पीसीसी ने यहां पर अमितेश शुक्ल, द्वारिकाधीश यादव और छन्नी साहू को पर्यवेक्षक बनाया है। छन्नी साहू को पर्यवेक्षक बनाया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सुबोध कांत सहाय को एआईसीसी पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं पीसीसी ने सांसद फूलो देवी, संगिता सिंहा और अशोक राज आहूजा के नाम शामिल हैं।

सभी जिलों की रिपोर्ट एआईसीसी को
30 जिलों में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। जिन जिलों में पहले नियुक्ति हो चुकी है, वहां पर निष्क्रय लोगों को हटाया जा सकता है। पर्यवेक्षकों को यहां पर जिलों का आवंटन एक-दो दिन बाद पीसीसी अध्यक्ष के लौटने पर किए जाने की संभावना है। बताया जाता है कि एक पर्यवेक्षक को दो जिलों का आवंटन होगा। पर्यवेक्षक अक्टूबर के पहले सप्ताह में आकर प्रक्रिया पूरी करेंगे। देंगे। ऐसे पदाधिकारी, जो पहले कार्य कर चुके हैं, उनकी सक्रियता को भी ध्यान में रखा जाएगा। ऐसे कार्यकर्ता, जिन्होंने पिछले कई सालों से कार्य किया, उनके स्थान पर युवाओं और अनुभवी को मौका दिया जाएगा।

युवा और सक्रिय लोगों को मौका
बताया गया है कि कांग्रेस संगठन में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति अब नए सिरे से होगी। कांग्रेस के संगठन जिलों में अध्यक्ष बनाए जाएंगे। पूर्व में तीन माह पूर्व 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। नए निर्देश के बाद अब सभी जगहों पर नए जिला अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत है। बताया जाता है कि संगठन में अध्यक्ष के अलावा ब्लॉक अध्यक्षों को नए सिरे से नियुक्त किया जाएगा।

पार्टी कार्यालयों में ही करेंगे बैठक
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पर्यवेक्षकों को पैनल तैयार करने की हिदायत दी गई है। कहा गया कि जिलों में बड़े नेताओं के घर बैठक नहीं लेंगे। ब्लाकों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। वहां से नाम लेकर अंत में जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक की पूरी सूची तैयार करेंगे। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस संगठन ने बूथ स्तर पर सेक्टर और समिति गठन के लिए नामों की सूची तैयार की थी। सूची के आधार पर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी थी

बिलासपुर के लिए उमंग और टीएस करेगे
बिलासपुर में उमंग सिंहारे एआइसीसी के पर्यवेक्षक होंगे। पीसीसी ने यहां पर टीएस सिहदेव, धनेश पाटिला और नरेश ठाकुर को जिम्मेदारी दी है। वहीं दुर्ग जिले में एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू को बनाया गया है। पीसीसी ने अनिला भेडिया, यूडी मिंज और विकम मंडावी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। राजनांदगांव जिले में संगठन चुनाव के लिए एआईसीसी ने चरण सिंह सपरा और पीसीसी ने उमेश पटेल, संदीप साहू और बीरेश ठाकुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story