विधायक के भाई की दबंगई: गाड़ी का नाम ट्रांसफर करने के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

Congress MLAs brother
X

विधायक के भाई पर लगे दबंगई करने के आरोप

कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई पर खुलेआम दबंगई करने के आरोप लगे है। पीड़ित ने उन पर 10 हजार रुपये की उगाही करने के मामले में न्याय की मांग की है।

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई समय लाल वर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक स्थानीय निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, विधायक के भाई ने सत्ता के दम पर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और 10 हजार रुपये की उगाही की मांग की। पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के परिवार पर गंभीर आरोपों का साया मंडरा रहा है। विधायक के भाई समय लाल वर्मा के खिलाफ यासीन खान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि, करीब डेढ़ साल पहले उसने समय लाल वर्मा को अपनी गाड़ी बेची थी, लेकिन आज तक गाड़ी का नाम ट्रांसफर नहीं किया गया। जब पीड़ित ने इस मुद्दे पर बात की, तो आरोपी ने न केवल नाम ट्रांसफर से इनकार कर दिया, बल्कि कहा- जो करना है कर लो, पहले 10 हजार रुपये दो, तभी नाम ट्रांसफर करूंगा।

विधायक के भाई ने दी जान से मरने की धमकी
पीड़ित के अनुसार, समय लाल वर्मा ने सत्ता के नशे में चूर होकर अश्लील गालियां दीं, उसे गोदाम में बंद करने की धमकी दी, नंगा करने की बात कही और जान से मारने की खुली धमकी दी। आरोपी ने यहां तक कह दिया कि 'जो भी पुलिस वाला इसमें आएगा, उसे भी नहीं छोड़ूंगा।' इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। उन्होंने बताया कि, विधायक के परिवार की राजनीतिक पहुंच के कारण वे डर रहे हैं कि कहीं न्याय न मिले। पीड़ित ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे उच्च अधिकारियों या कोर्ट का रुख करेंगे।

थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित परिवार का कहना है कि, आरोपी की राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण जांच प्रभावित हो सकती है। वहीं स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, सत्ता का दुरुपयोग नहीं सहा जाएगा और जांच की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story