कांग्रेस नेता विकास तिवारी को नोटिस: पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटाया, नार्को टेस्ट की मांग को लेकर माँगा जवाब

कांग्रेस नेता विकास तिवारी को नोटिस : पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटाया, नार्को टेस्ट की मांग को लेकर माँगा जवाब
X

कांग्रेस नेता विकास तिवारी 

कांग्रेस नेता विकास तिवारी को पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

रायपुर। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने झीरम कांड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल और कवासी लखमा का नाकों टेस्ट कराने के लिए झीरम वृहद जांच आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदेश विकास तिवारी को पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। महामंत्री ने जारी विकास तिवारी को पत्र में कहा है कि, झीरम जांच के लिये गठित न्यायिक जांच आयोग को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट के लिए लिखा है और जांच के लिये कहा है।

उन्होंने कहा है कि, यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुई और इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही है और पीड़ित परिवार सहित प्रदेश की जनता सच्चाई जानना चाहती है। वरिष्ठ प्रवक्ता होने के नाते आपकी बात पार्टी लाइन में होना चाहिए, किन्तु आपके द्वारा हमारे दोनों वरिष्ठ नेताओं का नाम जोड़कर मीडिया में प्रचारित करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार विकास को वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से पदमुक्त करते हुए यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन के भीतर अपना लिखित जवाब प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें।

पार्टी ने गंभीरता से लिया
उल्लेखनीय है कि, विकास तिवारी ने पिछले दिनों में झीरम कांड को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जांजगीर-चांपा में दिए गए भाषण को आधार बनाते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं का भी नाकों टेस्ट कराने को लेकर पत्र लिखा, मामले को उन्होंने सोशल मीडिया में प्रचारित भी किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीरता से लिया और पूरे मामले में प्रदेश प्रवक्ता पर कार्रवाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story