पीएम से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल: 500 में सिलेंडर, महतारी वंदन पर मांगा जवाब

पीएम से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल : 500 में सिलेंडर, महतारी वंदन पर मांगा जवाब
X

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पूछे कई सवाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी से 21 सवाल पूछे हैं। इनमें 500 में गैस सिलेंडर, महतारी वंदन, बिजली बिल हाफ, रोजगार, किसानों की समस्याएं, कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मुद्दे शामिल हैं। गुरुवार को रायपुर के राजीव भवन में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मोदी के प्रवास की तैयारियों में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए।

कांग्रेस ने पूछा कि, प्रधानमंत्री के दौरे पर राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये प्रचार और मंच साज-सज्जा पर खर्च कर दिए। जो सरकार पीएम मोदी के स्वागत पर करोड़ों उड़ा दे, लेकिन अस्पतालों में दवाएं और बेड न दे पाए, उसे जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के ये सवाल किसी राजनीतिक विद्वेष से नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उठाए गए हैं। हम उम्मीद जताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के मंच से जनता को इन सवालों के जवाब देंगे।

कांग्रेस के 21 सवाल
कांग्रेस ने कहा कि, यह सारे सवाल जनता की ओर से पूछे गए हैं। कांग्रेस ने पूछा कि 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की मोदी गारंटी कहां गई? महतारी वंदन योजना में 1.25 करोड़ विवाहित महिलाओं में से आधे को भी पैसा नहीं मिला, क्या यह धोखा नहीं? बिहार की महिलाओं को 10 हजार और छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सिर्फ 1 हजार रुपये, ऐसा भेदभाव क्यों?

सट्टा और शराब से होने वाली काली कमाई का पैसा कहां जा रहा है
भाजपा ने पांच साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, दो साल में दो हजार भी नौकरी नहीं दी गई। संविदा, आंगनबाड़ी, मितानिन, एनआरएचएम कर्मियों को 100 दिन में नियमित करने का वादा अधूरा क्यों? आपने कहा था ऑनलाइन बेटिंग एप और शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई होगी पर आज भी ऐप चल रहा। सट्टा और शराब से होने वाली काली कमाई का पैसा कहां जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story