भरी सभा में छीना गया माइक: छलका भगत का दर्द, बोले- बाहरी नेता हमारी संस्कृति से परिचित नहीं

former minister Amarjeet Bhagat
X

मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत 

बिलासपुर आमसभा में माइक छिनने के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- बाहरी लोग हमारी संस्कृति से परिचित नहीं है। जिसके कारण उनसे ऐसी गलती हो जाती है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस की आमसभा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीने जाने के बाद उनका दर्द छलका है। भगत ने कहा- बाहरी नेता छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति से परिचित नहीं होते हैं जिसके कारण उनसे गलती हो जाती है। ऐसी चीजों को दरकिनार करना चाहिए। समय की पाबंदी के चलते मैं अपनी बात नहीं रख पाया कोशिश करूंगा अगली बार हर मुद्दे पर अपनी बात रखूं।

भरी सभा में भाषण दे रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीन लिया गया। मामले में भाजपाइयों ने कांग्रेस पर आदिवासी नेता का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस बीच अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बोले- भाजपा के नेता मामले को तूल देने में लगे हुए हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि, अगर मेरा अपमान हुआ है तो भाजपा के लोग मेरे लिए सम्मान सभा का आयोजन कर मुझे सम्मानित करे। साथ ही बड़े- बड़े हार पहनाकर मेरा स्वागत करे।

बाहरी लोगों से हो जाती है गलती
पूर्व मंत्री भगत ने कहा- लोगों की भावनाएं हमसे जुड़ी है क्योंकि हम जल, जंगल और जमीन की बात करते हैं। समय की समय की पाबंदी की वजह से मुझे इन मुद्दों पर बोलने का अवसर नहीं मिला कोशिश करूंगा की आगे अपनी बात रखूं। उन्होंने आगे कहा -रही बात मेरे से माइक छिनने की तो ऐसी छोटी गलती हो जाती है। बाहर से आए लोग हमारे मेहमान है इसलिए हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करते हुए उनकी गलती को माफ़ करते हैं।

क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत राज्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेता भी शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक नेता भरी सभा में भाषण के बीच में ही उनकी माइक छिन लेते हैं। जिसके बाद अब भाजपा के आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

आदिवासी नेताओं से कांग्रेस का मोहभंग हो गया है- मंत्री रामविचार नेताम
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मामले में मंत्री रामविचार नेताम का बयान सामने आया है। नेताम बोले- आदिवासी नेताओं से कांग्रेस का मोहभंग हो गया है।
कांग्रेस में जितने आदिवासी लीडर हैं उनका स्थान नहीं है। कांग्रेस ने अमरजीत भगत को अपमानित किया गया है। ये अदिवासी समाज के लिए बड़ा संकेत है। इसके पहले भी मोहन मरकाम का अपमान किया है। आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पचा नहीं पा रहे हैं। आगे कहा- आगे कांग्रेस में जूतमपैजार भी होगा।

मुद्दा विहीन है कांग्रेस - सीएम साय
बिलासपुर में अमरजीत भगत से माइक छीनने के मामले में अब सीएम विष्णुदेव साय का बयान आया है। सीएम ने कहा- हार से बौखलाई हुई उल-जुलूल हरकत कर रही है। कांग्रेस देश और छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन है।

भाजपा ने बताया आदिवासियों का अपमान
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के भाषण को रोके जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा ने कहा- अमरजीत भगत का भाषण रोकना आदिवासी का अपमान है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेसियों की आदत है अपनी नाव खुद डुबोना। आगे लिखा- सचिन पायलट के मंच पर आते ही भगत की बोलती बंद कर दी गई। यही है कांग्रेस का टैलेंट, अपने ही नेताओं को धराशायी करना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story