कांग्रेस की सभा में भगत को बोलने से रोका गया: भाजपाइयों ने बताया आदिवासियों का अपमान, बड़े नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस की आमसभा
X

आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा में पूर्व मंत्री भगत से माइक छिनने का मामला गर्माता जा रहा है। मामले में अब आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को कांग्रेस की देशव्यापी अभियान 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भरी सभा में भाषण दे रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीन लिया गया। वहीं इस मामले में सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच अब आदिवासी नेताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मामले में मंत्री रामविचार नेताम का बयान सामने आया है। नेताम बोले- आदिवासी नेताओं से कांग्रेस का मोहभंग हो गया है। कांग्रेस में जितने आदिवासी लीडर हैं उनका स्थान नहीं है। कांग्रेस ने अमरजीत भगत को अपमानित किया गया है। ये अदिवासी समाज के लिए बड़ा संकेत है। इसके पहले भी मोहन मरकाम का अपमान किया है। आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पचा नहीं पा रहे हैं। आगे कहा- आगे कांग्रेस में जूतमपैजार भी होगा।

मुद्दा विहीन है कांग्रेस - सीएम साय
बिलासपुर में अमरजीत भगत से माइक छीनने के मामले में अब सीएम विष्णुदेव साय का बयान आया है। सीएम ने कहा- हार से बौखलाई हुई उल-जुलूल हरकत कर रही है। कांग्रेस देश और छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन है।

भाजपा ने बताया आदिवासी का अपमान
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के भाषण को रोके जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा ने कहा- अमरजीत भगत का भाषण रोकना आदिवासी का अपमान है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेसियों की आदत है अपनी नाव खुद डुबोना। आगे लिखा- सचिन पायलट के मंच पर आते ही भगत की बोलती बंद कर दी गई। यही है कांग्रेस का टैलेंट, अपने ही नेताओं को धराशायी करना।

कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए शामिल
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ। बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा का आयोजन किया गया। जहां पर कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह अभियान राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story