रायगढ़ में व्यापक डेंगू नियंत्रण अभियान: गली-गली में किया जा रहा दवा का छिड़काव, लोगों से सतर्क रहने की अपील

रायगढ़ में व्यापक डेंगू नियंत्रण अभियान : गली-गली में किया जा रहा दवा का छिड़काव, लोगों से सतर्क रहने की अपील
X

डेंगू नियंत्रण के लिए गली-गली में किया जा रहा दवा का छिड़काव

रायगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक 13 में डेंगू नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन द्वारा सद्यन अभियान चलाया जा रहा है। गली-गली में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक 13 में डेंगू नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन द्वारा सद्यन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए किंगफोग दवाई और मेलाथियान का छिड़काव टैंकर के माध्यम से स्प्रे करवाया गया। साथ ही फॉगिंग, सार्वजनिक स्थलों, घरों और अन्य संस्थानों में साफ-सफाई और सर्वे नियमित रूप से किया जा रहा है

फॉगिंग के माध्यम से मच्छर जनित रोग पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा। लोगों के घरों और आसपास सर्च अभियान चलाकर कूलर, प्लास्टिक के खुली बोतल, डिब्बे, छतों पर जल जमाव, बिना ढक्कन के पानी की टंकी, घर के बाहर रखे या फेंके टायर, निर्माण स्थल एवं टूटे बर्तन में जमा पानी आदि की सघन जांच की जा रही।

डेंगू का लार्वा पाए जाने पर होगी जुर्माना
प्रशासन ने कहा कि, अपने आस-पास की नालियों को साफ-सफाई करते रहे। डेंगू का लार्वा पाए जाने पर जुर्माना की वसूली की जा रही। जिसमें आयुक्त महोदय, कार्यपालन अभियंता स्वास्थ्य अधिकारी, सहा. स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई दरोगा उपस्थित रहे।

डेंगू के लक्षण

  1. तेज ठंड लगना
  2. बुखार
  3. सिरदर्द
  4. आंखों में दर्द
  5. ज्वाइंट्स पेन
  6. भूख कम लगना

डेंगू के रोकथाम

  1. EPA-पंजीकृत कीट निरोधकों का प्रयोग करें।
  2. मच्छरदानी और जाली का उपयोग करें।
  3. मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करें।
  4. पीने के पानी के बर्तनों और बाल्टियों को हमेशा ढककर रखें।
  5. बाथरूम, कूलर के एयर-फिल्टर, एसी के ड्रेन पाइप और घर में मौजूद अन्य जगहों की नियमित जांच करें और वहां पानी जमा न होने दें।
  6. बाहर निकलते समय खुली त्वचा को ढक कर रखें, विशेषकर रात में जब मच्छरों केआसपास होने की संभावना अधिक होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story