ड्यूटी के दौरान नर्स की संदिग्ध मौत: अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद होगा मामले का खुलासा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स की संदिग्ध मौत
कुश अग्रवाल- बलौदा बाज़ार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार जिले से ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यहां के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका नर्स की पहचान NHM स्टाफ नर्स अभिलाशा जान के रूप में हुई है। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका बग्लाभाठा (बिलाईगढ़) की निवासी थी और उसे कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हुए उसे सिर्फ दो वर्ष हुए थे। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हत्या या आत्महत्या, दोनों ही आशंकाओं पर पुलिस जांच कर रही है। यह घटना बीती रात 11 बजे से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल स्टाफ और इलाके में सनसनी फैल गई है।

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतिका के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। उनके आने के बाद ही आगे की जांच और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की जाएगी। शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

