ग्राम पूवर्ती में कलेक्टर का जनसंवाद: कहा- विकास कार्यों सहित ग्रामीण आजीविका को मिलेगा बढ़ावा

ग्राम पूवर्ती में कलेक्टर का जनसंवाद : कहा - विकास कार्यों सहित ग्रामीण आजीविका को मिलेगा बढ़ावा
X

ग्रामीण से बातचीत करते हुए कलेक्टर अमित कुमार

सुकमा जिले के कलेक्टर ने शनिवार को ग्राम पूवर्ती का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। कलेक्टर ने ग्राम पूवर्ती में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

लीलाधर राठी - सुकमा। सुकमा जिले के कलेक्टर अमित कुमार ने शनिवार को दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पूवर्ती का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि, शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने की अपील की, और कहा कि, आधार के माध्यम से शासन की अधिकांश योजनाओं का लाभ आप सभी हितग्राहियों को मिल पाए।

कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि, ग्राम में पट्टा बनाने, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा। कलेक्टर अमित कुमार ने ग्राम पूवर्ती में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यम कुपोषित बच्चे को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कर समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समय पर पोषण आहार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

ग्राम पूवर्ती में संचालित विकास कार्यों का किया निरीक्षण: कलेक्टर
कलेक्टर अमित कुमार ने ग्राम पूवर्ती में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यम कुपोषित बच्चे को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कर समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समय पर पोषण आहार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

ग्रामीणों से योजनाओं पर संवाद, आजीविका संवर्धन के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित कुमार ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए गाय और बकरी शेड निर्माण के प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रदान करने, श्रम पंजीयन के लिए ग्राम में विशेष शिविर आयोजित करने तथा एनआरएलएम के माध्यम से आजीविका गतिविधियों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पूवर्ती में विद्युत व्यवस्था और नलकूप सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा
कलेक्टर अमित कुमार ने स्वास्थ्य स्टाफ से दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे मलेरिया जांच अभियान की जानकारी ली। उन्होंने मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हेल्थ सेंटर एवं पंचायत भवन के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।


पीडीएस भवन और राशन भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण
ग्राम पूवर्ती स्थित पीडीएस भवन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने राशन भंडारण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम में यदि कोई दिव्यांगजन पात्र है, तो उसे निशक्तजन राशन कार्ड के अंतर्गत नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story