नए कलेक्टर ने किया विभागों का निरीक्षण: आवेदनों का निराकरण समय पर करने के दिए निर्देश

नए कलेक्टर ने किया विभागों का निरीक्षण : आवेदनों का निराकरण समय पर करने के दिए निर्देश
X

कलेक्टर अमित कुमारने विभागों का किया निरीक्षण

सुकमा जिले के कलेक्टरअमित कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

लीलाधर राठी - सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर अमित कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि, कार्यालय में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को समय पर राहत मिल सके।

कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि, शासन की मंशा के अनुरूप जनसेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। सुकमा जिले में बालिका गृह के संचालन के लिएु उपयुक्त स्थल का शीघ्र चिन्हांकन कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।



योजनाओं से हितग्राहियों को मिल सके लाभ

उन्होंने ने कहा कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबित भर्ती प्रकरणों की सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण कर भर्ती कार्य को संपन्न करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। उन्होंने पेंशन प्रकरणों में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों की पेंशन प्रकरणों में वृद्धि करने और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए आवश्यक चिन्हांकन की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने को कहा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

कंट्रोल सेंटर से विभागी कार्यों की होगी निगरानी
कलेक्टर कुमार ने कहा कि, जिला स्तरीय सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने केलिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल सेंटर की स्थापना से विभिन्न विभागों के कार्यों की निगरानी एवं समन्वय और अधिक प्रभावी हो सकेगा।


हितग्राहियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
खाद्य विभाग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि, राशन कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को जिला कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, यह सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्राम एवं नगरीय निकाय स्तर पर ही राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान विक्रय, रकबा सुधार एवं राशन से संबंधित आवेदन लेकर आए।

ये लोग रहे मौजूद
इसी दौरान ग्रामीणों से कलेक्टर कुमार ने मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी प्रकरणों का नियमानुसार समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर शबाब खान, डिप्टी कलेक्टर मधु तेता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story