कोल्ड स्टोरेज हादसा: चार सदस्यीय जांच टीम गठित, कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन बिंदुओं पर होगी जांच

कोल्ड स्टोरेज घटना की जांच करेगी चार सदस्यीय जांच टीम
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे की जांच के लिए कलेक्टर एस जयवर्धन ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल तीन बिंदुओं पर जांच करेगी। बता दें कि, चावल निकालने के दौरान दीवार गिरने से मलबे में चार मजदूर दब गए थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 4 मजदूर दब गए। इस दौरान दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं 1 एक का अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस जयवर्धन और एस एस पी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे थे।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मित्तल कोल्ड स्टोरेज नयनपुर का है। वहीं आंदोलन की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी प्रशांत ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। दूसरी ओर मजूदरों कि मौत की ख़बर सुनने के बाद सैकड़ों ग्रामीण कोल्ड स्टोरेज के बाहर पहुंच गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी
इस दौरान उन्होंने मृतक मजूदरों को मुआवजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से बात कर उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण समझने के लिए तैयार नहीं है। वे लगातार नारेबाजी करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
