सरगुजा में शीतलहर: प्रायमरी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी

सरगुजा कलेक्ट्रेट
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 से 5वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद का ऐलान किया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया है। दिनभर लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया और पारा लगातार गिर रहा है। सरगुजा जिले में शीतलहर सुबह से घना कोहरा और कम विजिबिलिटी होने की वजह से शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
पश्चिमोत्तर की शीतलहर ने शहर सहित पूरे सरगुजा संभाग को कंपकपा दिया है। मौसम विज्ञानी आने वाले दिनों में पारा में और अधिक गिरावट होने के साथ ही शीतलहर का प्रभाव जारी रहने की संभावना जता रहे हैं। उत्तर भारत में सक्रिय पछुआ विक्षोभ के प्रभाव से पिछले दो दिनों तक बादलों की आवाजाही से ठंड सेकुछ राहत थी तथा रविवार को न्यूनतम पारा बढ़कर 9.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। विक्षोभ का प्रभाव खत्म होते ही पश्चिमोत्तर की सर्द हवाओं के प्रवाह के साथ ही घने कोहरे का कहर शुरू हो गया है। रविवार की शाम से ही लगातार पश्चिमोत्तर की ठंडी हवाएं चल रही है।



बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी एक दिन का अवकाश घोषित
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है। तापमान में आई भारी गिरावट को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है। जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कदम उठाया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
10वीं और 12वीं की कक्षाओं को अवकाश से छूट
जारी आदेश के अनुसार 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अवकाश में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इन कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं वर्तमान में जारी हैं। छात्रों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल पहुंचना होगा।
केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश, स्टाफ रहेगा उपस्थित
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा। शिक्षक और अन्य सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे और नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
प्रशासन की अपील- सुरक्षित रहें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें
ठंड के मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे घर पर रहें और गर्म कपड़ों का उपयोग करें। प्रशासन ने मौसम की निगरानी लगातार जारी रखने की बात भी कही है।
