पेट्रोलिंग के दौरान कंबल रखेंगे टीआई: ठंड से परेशान जरुरतमंदों को देंगे, एसपी ने दिए निर्देश

पेट्रोलिंग के दौरान कंबल रखेंगे टीआई, एसपी ने दिए निर्देश
X

पेट्रोलिंग के दौरान कंबल रखेंगे टीआई, एसपी ने दिए निर्देश

अंबिकापुर पुलिस रात में पेट्रोलिंग के दौरान अपने साथ कंबल रखेंगे। इस बीच कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान दिखा तो उसे कंबल देंगे। इस संबंध में एसपी ने निर्देश दिए हैं।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों शीतलहर के प्रकोप के कारण कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इसी बीच अंबिकापुर पुलिस को एसपी ने एक अनोखा निर्देश दिया है। जिसके अनुसार, थाना प्रभारी रात में पेट्रोलिंग के दौरान अपने साथ कंबल रखेंगे। इस बीच कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान दिखा तो उसे कंबल देंगे।

निर्देश को लेकर एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा, यह हमारा मानवीय कर्तव्य है। सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी गाड़ी में 10-10 कंबल रखेंगे। वहीं एसपी ने कंबल खरीदी में लगने वाले खर्च के स्वयं वहन करने की बात कही है। बलरामपुर और सूरजपुर में एक- एक व्यक्ति की ठंड से मौत के बाद SP के निर्देश दिए हैं।

अंबिकापुर में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिनों अंबिकापुर में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.9 डिग्री दर्ज की गई थी। वहीं गुरुवार को मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग संभाग में तीन दिनों तक असर रहेगा। वहीं मैनपाट समेत सरगुजा के सभी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से राज्य में ठंड और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अंबिकापुर में 5.3, रायपुर में 12.3, पेंड्रारोड में 10.6 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि बिलासपुर में 10.4, दुर्ग में 8.9, जगदलपुर में 9.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

मैनपाट में बिछी पाला की सफेद चादर
छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट, बलरामपुर के सामरी पाट एवं लहसून पाठ में दिन में भी पश्चिमोत्तर की हवाएं चल रही हैं तथा दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। ठंड बढ़ने के कारण लोग दिन निकलने के बाद ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तथा शाम ढलने के पूर्व ही घर पहुंच जा रहे हैं। ठंड बढ़ने से खेती के कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। सुबह चारो तरफ पाला की सफेद चादर बिछ जा रही है तथा रात में धुंध बढ़ जा रही है।

बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड
वहीं पश्चिम और पश्चिमोत्तर की बर्फीली हवाओं के प्रभाव से शहर सहित पूरा सरगुजा संभाग पिछले दो दिनों से शीतलहर की चपेट में है। न्यूनतम पारा के सामान्य से 4.5 नीचे पहुंचने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से पठारी क्षेत्रों का बुरा हाल है तथा पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस पर स्थित है। पश्चिम एवं पश्चिमोत्तर की बर्फीली हवाओं के प्रभाव से पिछले एक सप्ताह से पारा में लगातार गिरावट हो रही है जिससे शनिवार को पारा में तेज गिरावट दर्ज की गई थी तथा न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story