कोल माइंस में धंसी चट्टान: अवैध रूप से कोयले की उत्खनन कर रहा ग्रामीण फंसा, रेस्क्यू जारी

बचाव में जुटी रेस्क्यू टीम
नौशाद अहमद- सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित कोल माइंस में अचानक चट्टान धंस गई। इस दौरान अवैध रूप से कोयले की उत्खनन कर रहा ग्रामीण सुरंग में फंस गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। वहीं सुरंग में फंसे ग्रामीण को बचाने की कवायद जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भटगांव पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां के SECL भटगांव के बंद खुली खदान दुग्गा में चार लोग कोयला उत्खनन करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच सोमवार को हादसा बंद कोयला खदान में सुरंग बनाकर कोयला खुदाई के दौरान चट्टान धंस गई। चट्टान धंसने के बाद अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। अवैध कोयला उत्खनन में सुरंग में दबे युवक को निकालने के लिए 32 घंटे से रेस्क्यू जारी है।
सूरजपुर। अवैध कोयला उत्खनन करने के दौरान एक चट्टान के धसने से एक युवक सुरंग में फंस गया। युवक को निकालने के लिए 32 घंटे से रेस्क्यू जारी है. @SurajpurDist #Chhattisgarh #CoalMine #laborer pic.twitter.com/XLV5QNQUkP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 30, 2025
कई ग्रामीणों की पहले भी हो चुकी है मौत
सुरंग के अंदर चट्टान धसने की वजह से ग्रामीण सुरंग में ही अब तक फंसा है। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के बंद पड़े दुगगाओपन कास्ट कोयले की माइंस में सुरंग बनाकर ग्रामीण कोयले की अवैध उत्खनन कर रहे थे। सुरंग से ग्रामीण को निकालने में एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। पहले भी अवैध उत्खनन कर रहे कई ग्रामीण की चट्टान धसने से क्षेत्र में मौत हो चुकी है।

एसईसीएल कर रहा नजरंदाज
एसईसीएल भटगांव के प्रबंधन की इसमें घोर लापरवाही सामने आई है। मामले में कोल श्रमिक नेता ने सुरंग को बंद करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद भी प्रबंधन नजरंदाज कर रहा है। फिलहाल एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अधिकारी, रेस्क्यू टीम व पुलिस प्रशासन ग्रामीण को निकालने में जुटी हुई है।

