कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर खदान खोलने के लगे आरोप, कार्यवाही की मांग

प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
X

कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

सूरजपूर जिले के ग्रामीण फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर खदान खोलने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

नौशाद अहमद- सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपूर जिले में संचालित कोल माइंस को लेकर मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को मामले में ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर खदान खोलने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों को सौंपी गई ग्रामसभा के प्रस्ताव की कांपी को लेकर ग्रामीण नारेबाजी करते तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवेदन देकर प्रस्ताव को फर्जी बताकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही ग्रामसभा प्रस्ताव को खारिज करने के साथ कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों ने की थी सरपंच के साथ धक्का- मुक्की
तहसीलदार ने कहा कि, ग्रामीणों ने शिकायत की है जिसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस मामले में टीम बनाकर जांच करना उचित होगा। गौरतलब है कि, बीते दिनों प्रदर्शनकारियों को ग्रामसभा प्रस्ताव सौंपे जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने सरपंच के साथ धक्का- मुक्की व बदसलूकी की थी। जिसकी शिकायत सरपंच संघ ने अजाक थाने में दर्ज कराई थी।


फर्जी तरीके से बनवाया गया प्रस्ताव - ग्रामीण
मामले में दो प्रदर्शनकारियों पर एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसको लेकर अब ग्रामीण आवेदन देने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीण नरेंद साहू ने कहा- लालच देकर ग्राम सभा का प्रस्ताव बनवा लिया गया है लेकिन जब गांव वालों की जानकारी मिली तो अब सरपंच कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। वहीं पर प्रकाश इंडस्ट्रीज को लग रहा है कि, मेरे साथी को फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा कर अंदर कर देते हैं तो पूरा मामला ही ठंडा हो जाएगा और आंदोलन समाप्त हो जाएगा।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story