कोल लेवी घोटाला: रामगोपाल के पीए, सूर्यकांत के भाई के खिलाफ चालान पेश

देवेंद्र डडसेना और नवनीत तिवारी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया
X

देवेंद्र डडसेना और नवनीत तिवारी

कोल घोटाला मामले में देवेंद्र डडसेना और नवनीत तिवारी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने बुधवार को स्पेशल कोर्ट में डेढ़ हजार पन्नों का चालान पेश किया है।

रायपुर। कोल घोटाले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पीए देवेंद्र डडसेना और सूर्यकांत तिवारी के भाई नवनीत तिवारी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने बुधवार को स्पेशल कोर्ट में डेढ़ हजार पन्नों का चालान पेश किया है। कोल घोटाले में ईओडब्ल्यू का यह दूसरा पूरक चालान है। इसके पूर्व जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में मनीष उपाध्याय एवं रजनीकांत तिवारी के खिलाफ कोर्ट में पूरक चालान पेश किया था। वर्तमान में नवनीत तथा देवेंद्र रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

ईओडब्ल्यू ने कोल घोटाले के आरोप में देवेंद्र तथा नवनीत को तीन माह पूर्व जुलाई में गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू ने पिछले वर्ष जुलाई में कोल घोटाले में आरोपी बनाई गईं निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी सहित 15 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया था। वहीं कोल घोटाले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस के पूर्व कोषाध्याक्ष रामगोपाल अग्रवाल फरार हैं।

रिसीवर के साथ मीडिएटर था देवेंद्र
देवेंद्र डडसेना के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए पूरक चालान में उसे कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का पीए बताया गया है। साथ ही अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त बड़ी मात्रा में नकद राशि का उसे वास्तविक रिसीवर एवं मध्यस्थता करने वाला बताया गया है। चालान में देंवेंद्र के खिलाफ कांग्रेस भवन रायपुर में "भवन" नाम से दर्ज प्रविष्टियां मिलने की बात का उल्लेख है, जिससे उसके माध्यम से संचालित अवैध लेन-देन की पुष्टि होने का दावा किया गया है।

कोल घोटाले में देवेंद्र डडसेना को अपराध की पूरी श्रृंखला में एक अनिवार्य कड़ी बताया गया है, जिसने न केवल अवैध धनराशि को भौतिक रूप से प्राप्त किया, बल्कि उसे आगे कोल स्कैम में संलिप्त आरोपियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाई। इस प्रकार आरोपी द्वारा करोड़ों रुपए की अवैध धन की रिसीविंग, कस्टडी और ट्रांसफर की प्रक्रिया में सक्रिय तथा महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात का चालान में उल्लेख है।

सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य
कोर्ट में पेश किए गए पूरक चालान में नवनीत तिवारी को सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया गया है। उसके द्वारा सूर्यकांत के निर्देश पर रायगढ़ में अवैध कोल लेवी सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। नवनीत के खिलाफ कोल कारोबारी, ट्रांसपोर्टरों पर दबाव बनाकर करोड़ों रुपए की अवैध उगाही का आरोप है।

नवनीत पर वसूल की गई रकम को नियमित रूप से रायगढ़ से रायपुर में सिंडिकेट के सदस्यों तक पहुंचाने का आरोप है। नवनीत, सूर्यकांत द्वारा अर्जित कोल स्कैम की अवैध आय से खरीदी गई संपत्तियों का बेनामीदार भी रहा है। इस बात की पुष्टि नवनीत के विरुद्ध डिजिटल, दस्तावेज, मौखिक साक्ष्य के माध्यम से होने का दावा किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story