कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों की गुंडागर्दी: सरेराह होम ट्यूटर को जमकर पीटा, अपने छात्रों से प्रचार करवाने का लगाया आरोप

होम ट्यूटर की पिटाई करते हुए आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षक
X

होम ट्यूटर की पिटाई करते हुए आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षक

बिलासपुर के एक कोचिंग संस्थान के शिक्षकों ने होम ट्यूटर की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। आरोपी शिक्षकों ने अपने कोचिंग के छात्रों से प्रचार करवाने का आरोप लगाया है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोचिंग संस्थान से शिक्षकों की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने बीच- बचाव भी किया लेकिन आरोपी पिटाई करते रहे। उन्होंने पीड़ित पर अपने छात्रों से ट्यूशन का प्रचार करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के सीएमडी चौक के पास का है। पीड़ित युवक अपने छात्रों से बातचीत कर रहा था, तभी कोचिंग के दो शिक्षक आदिल और सर्वेस वहां पहुंचे और उस पर आरोप लगाने लगे कि वह उनके छात्रों से अपनी ट्यूशन का प्रचार कर रहा है। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित ट्यूटर को शिक्षकों ने धमकाया
इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच- बचाव किया, लेकिन शिक्षकों ने ट्यूटर को धमकाते हुए कहा कि, वह अब दोबारा उस इलाके में दिखाई न दे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि शिक्षक, जो समाज में शिक्षा और संस्कार के प्रतीक माने जाते हैं, अगर खुद इस तरह का व्यवहार करेंगे, तो यह पूरे शिक्षा जगत की छवि को धूमिल करता है।

गुंडागर्दी पर कार्रवाई की मांग
लोगों का यह कहना है कि, प्रतिस्पर्धा शिक्षा की गुणवत्ता में होनी चाहिए, न कि सड़कों पर हाथापाई में।फिलहाल तारबाहर पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी है।अब देखना होगा कि शिक्षा के नाम पर हो रही इस गुंडागर्दी पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story