अफसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप: सीएम साय बोले- चाहे कोई भी हो, आरोप लगा तो जांच होगी, दोषी पर कार्रवाई होगी

अफसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप : सीएम साय बोले- चाहे कोई भी हो, आरोप लगा तो जांच होगी, दोषी पर कार्रवाई होगी
X

सीएम विष्णुदेव साय 

IPS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर सीएम ने कहा कि, चाहे वो IPS हो या IAS अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच होगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने गंभीर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस पर पेंड्रा में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, चाहे वो IPS हो या IAS अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच होगी और अगर जांच में दोष सिद्ध हुआ तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने गंभीर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी से शिकायत की है। मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है। महिला ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए विभाग को कई डिजिटल साक्ष्य भी सौंपे हैं।

महिला ने लगाए ये आरोप
दरसअल, एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी पर बीते सात सालों से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य के साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों से शिकायत की है। पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि सरगुजा आईजी बनने के बाद उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया। उच्च पदस्थ अफसरों से की गई शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी अपनी पत्नी की ग़ैर मौजूदगी में उसे बंगले पर बुलाते थे।

आईपीएस के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं आईपीएस ने डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया है कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। साथ ही जहर लेकर धमकी देने और वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखने जैसी शर्तें भी रखी हैं।

आईपीएस ने आरोपों को बताया बदनाम करने की साजिश
महिला के आरोपों पर आईपीएस ने कहा कि, शिकायतकर्ता महिला मुझे ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में ही सीनियर अफसरों से की है। महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की है। महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है।

आईपीएस ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी
आईपीएस ने आरोप लगाने वाली सब इंस्पेक्टर की पत्नी के विरुद्ध डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा उसकी शिकायत के पहले ही दे दिया था। इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और इसमें शामिल अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैक मेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story